IPL 2020- श्रेयस अय्यर की दिल्ली टीम नीलामी से ऐेसे बदली

IPL 2020-  श्रेयस अय्यर की दिल्ली टीम नीलामी से ऐेसे बदली

इंडियन प्रीमयर लीग के 2020 के सीजन के लिए नीलामी खत्म हो चुकी है अब टीमें को अंतिम रूप मिल चुका है। गुरुवार को हुई नीलामी में दिल्ली ने कई नए खिलाड़ियों पर दाव लगाए।

पिछले साल प्लेऑफ में पहुंची दिल्ली की टीम में इस बार की नीलामी में सबसे खास आकर्षण शिमरोन हेटमायर रहे। जिन्हें टीम ने 7।75 करोड़ में खरीदा।

दिल्ली ने इस बार शिमरोन हेटमायर को 7.75 करोड़, एलेक्स कैरी को 2.4 करोड़, क्रिस वोक्स को 1.5 करोड़, जेसन रॉय को 1।5 करोड़, मोहित शर्मा को 50 लाख, ललित यादव को 20 लाख और मार्कस स्टोइनस को 4.8 लाख में खरीदा।

इस साल दिल्ली ने ओस क्रिस मॉरिस, कोलिन इनग्राम, हनुमा विहारी, अंकुश बानिस, बंददारू अय्यप्पा, जलज सक्सेना, नाथू सिंह, मनजोत कालरा, कोलिन मुनरो, को रिलीज किया।

पिछले साल रिकी पोंटिंग की कोचिंग में दिल्ली की टीम दिसंबर 2018 में अपना नाम तक बदल चुकी है। लेकिन पिछले कई सीजन में प्लेऑफ में जाने के लिए संघर्षरत रही लेकिन पिछले साल नाम के साथ टीम का प्रदर्शन भी बदला और श्रेयस अय्यर की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब रही थी।

Leave a comment