
नई दिल्ली: कोरोना की वजह से अब आईपीएल (IPL) पर भी खतरा मंडराने लगा है. कोरोना के दुनिया सहित भारत में बढ़ते संक्रमण की वजह से पूर्व निर्धारित खेलों, प्रशासनिक कार्यों, नेताओं के दौरों के कार्यक्रम या तो निरस्त हो रहे हैं या उनमें फेरबदल किया जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 42 तक पहुंच गई है.
सोमवार को कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से मांग की जा रही है कि इस बार आईपीएल मैचों को निरस्त कर दिया जाए. महाराष्ट्र मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि आईपीएल मैचों में एक भारी संख्या खेलों को देखने के लिए इकट्ठी होती है जो कि कोरोना के संक्रमण को बढ़ा सकता है. ऐसे में दर्शकों की बड़ी संख्या के बीच कोरोना से असुरक्षा की संभावना है साथ ही खिलाड़ियों को भी इससे खतरा हो सकता है. फिलहाल आईपीएल को टाला जा सकता है लेकिन हो सकता है इसके आयोजन को हाल की समस्या की देखते हुए आगे कर दिया जाए.
टोपे ने यह भी कहा कि आईपीएल को स्थगित करने के संबंध में आधिकारिक तौर पर बातचीत चल रही है और जल्द ही इस बारे में कोई घोषणा की जाएगी। लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कह चुके हैं कि आइपीएल का आयोजन तय समय पर होगा। बता दें कि इस बार आईपीएल का 13वां संस्करण आयोजित होने वाला है. लेकिन इसको तत्काल आयोजित करने पर सरकार असमंजस में है.
पहला मैच 29 मार्च से
इस लीग का पहला मैच 29 मार्च से आयोजित होने जा रहा है जिसका पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने जा रहा है. यह मैच मेजबान मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होने वाला है. स्वास्थ्य मंत्री का मानना है कि लीग को जब तक टाला जा सकता है जब तक कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव पर काबू नहीं पा लिया जाता.
दरअसल देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जम्मू कश्मीर में एक नए मामले के बाद इससे पीड़ितों का आंकड़ा 42 तक पहुंच गया है. शनिवार को केरल में कोरोना के पांच और तमिलनाडु में एक पॉजिटिव केस सामने आया. ऐसे में आईपीएल के आयोजन को आगे खिसकाया जाता है या नहीं इस पर सबकी नजर होगी.
Leave a comment