WHATSAPP अपने यूजर्स को करने जा रहा है नाराज़! जल्द ही खत्म की जाएगी मुफ्त सुविधा

WHATSAPP अपने यूजर्स को करने जा रहा है नाराज़! जल्द ही खत्म की जाएगी मुफ्त सुविधा

नई दिल्ली: इंस्टैट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsAppका इस्तेमाल दुनियाभर में किया जाता है। वहीं केवल भारत की बात करें तो यहां एक्टिव यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से ज्यादा है। इसके साथ सोशल मीडिया ऐप जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम से आप फ्री विडियो कॉलिंग या फ्री वॉइस कॉलिंग का लाभ उठाते है। मगर आपके लिए एक बुरी खबर है। अब ये ऐप्स फ्री कॉलिंग की सुविधा अपने यूजर्स को नहीं दे पाएंगे। अगर ट्राई (TRAI) का प्रस्ताव लागू हुआ तो आपको कॉल करने के लिए चार्ज देना पड़ सकता है।

लेना होगा टेलीकॉम लाइसेंस

बता दे कि, WhatsApp, Skype, Zoom, Telegram और Google Duo जैसे कॉलिंग और मैसेजिंग सर्विस ऐप्स को अब लाइसेंस लेना होगा।इन्हें भारत में ऑपरेट करने के लिए टेलीकॉम कंपनियों की तरह ही लाइसेंस की जरूरत होगी. वहीं OTT प्लेटफॉर्म्स को भी नए टेलीकम्युनिकेशन बिल में शामिल किया गया है।इसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि WhatsApp Calling और दूसरे ऐप्स के लिए लोगों को फीस देनी होगी।

दरअसल साल 2008 में कहा था कि Internet Service Providers को General Telephone Network पर इंटरनेट कॉल करने की परमिशन दी जा सकती है मगर उनको इंटर कनेक्शन चार्ज पे करना होगा. इसी के साथ वैध अवरोधन उपकरण की स्थापना जरूरी होगी और विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों का अनुपालन किया जाना होगा। उसके बाद फिर से 2016-17 में इस बात पर प्रतिक्रिया दी गई थी। खबरों के मुताबिक दूरसंचार विभाग फिर से इन बातों पर विचार कर रहा है। काफी समय से टेलीकॉम ऑपरेटर सभी इंटरनेट बेस्ड कॉलिंग और मैसेजिंग सेवाओं के लिए वैसा की कानून लागू करवाना चाहते हैं, जैसा कि दूरसंचार ऑपरेटरों और इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स  के लिए है।

Leave a comment