INDvsWI- दूसरे वनडे में विंडीज ने जीता टॉस

INDvsWI- दूसरे वनडे में विंडीज ने जीता टॉस

मेजबान भारत और वेस्टइंडीज के बीच आज विशाखापत्तनम में वनडे मैच खेला जाना है। यह तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच है।

वेस्टइंडीज की टीम पहला वनडे मैच जीत चुकी है। उसके पास मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने का मौका है। दूसरी ओर, भारतीय टीम के लिए दूसरा मैच बेहद अहम हो गया है। अगर उसे सीरीज अपने नाम करनी है तो दूसरा मैच जीतना जरूरी है। यानी, भारतीय टीम जब दूसरे वनडे मैच के लिए उतरेगी तो उस पर जीत दर्ज करने का दबाव होगा।

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टॉस जीत लिया है। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उन्होंने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है। शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को अंतिम-11 खिलाड़ियों में शामिल किया गया है। विराट कोहली ने कहा कि वे टॉस हारने से ज्यादा निराश नहीं है। यह पिच बैटिंग के लिए अच्छी है। वैसे भी हम ऐसी टीम नहीं बनना चाहते तो टॉस पर निर्भर हो।

भारत और विंडीज के बीच दूसरा वनडे मैच आज को खेला जा रहा है। यह मैच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच डे-नाइट है और 1.30 बजे शुरू होगा। पहला मैच चेन्नई में खेला गया था।

Leave a comment