IND VS WI: तीसरे टी-20 मैच से कोहली और पंत बाहर, जानें क्या है वजह

IND VS WI:  तीसरे टी-20 मैच से कोहली और पंत बाहर, जानें क्या है वजह

नई दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरे टी-20 मैच में विराट कोहली और ऋषभ पंत मौजूद नहीं रहेंगे। दोनों खिलाडियों को 10 दिनों का आराम दिया गया है। उन्होंने बायो बबल को छोड़ दिया है। इसकी पुष्टि बीसीसीआई ने खुद की है। ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे।

आपको बता दें कि दोनों खिलाडियों अफ्रीका दौरे से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। जिसके वजह दोनों खिलाडियों का आराम दिया गया है। अब दस दिन का ब्रेक लेने के बाद श्रीलंका के खिलाफ होने वाली  टेस्ट सीरीज में दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम के साथ जुड़ जाएंगे। जानकारी के अनुसार श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैच की सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। यह सीरीज 24 फरवरी को लखनऊ में शुरू होगी। वहीं टी-20 सीरीज का दूसरा और तीसरा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा।

आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज चल रही है। वहीं भारतीय टीम ने दो मैचों जीत कर टी-20 श्रृंखला अपने नाम कर लिया है। तीसरा मैच कोलकाता में खेला जाएगा।  यह मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। टीम इंडीया सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। इससे पहले दोनों टीमों के तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। जिस पर भारतीय टीम ने 3-0 से कब्जा कर लिया था।  

Leave a comment