INDvsWI- आज भारत के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला

INDvsWI- आज  भारत के लिए ‘करो या मरो’ का मुकाबला

वेस्टइंडीज के खिलाफ चेन्नई में खेले पहले गए पहले मैच में एकतरफा मात खाने वाली भारतीय टीम के सामने दूसरे वनडे में वापसी करने की चुनौती है।

विशाखापत्तनम में बुधवार को दोनों टीमें दूसरे वनडे के लिए उतरेंगी। उसके लिए दूसरा मैच ‘करो या मरो’ का मुकाबला हो गया है। पहले मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर विंडीज ने 1-0 की बढ़त ले ली है और अब उसकी नजरें सीरीज जीतने पर हैं। यह मुकाबला दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

भारतीय टीम पहला मैच हार चुकी है। अब उसे दूसरे मैच में अपने कॉम्बिनेशन के बारे में विचार करना पड़ सकता है। पहले मैच में टीम की गेंदबाजी कमजोर नजर आई थी। वेस्टइंडीज ने इसी का फायदा उठाकर मैच अपने नाम कर लिया था।

दूसरे मैच में भारतीय टीम प्रबंधन गेंदबाजी में बदलाव कर सकता है। इसके लिए कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन से एक बल्लेबाज कम कर सकते हैं। ऐसा हुआ तो केदार जाघव को बाहर भेजा जा सकता है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में तो भारत संयोजन बदल सकता है लेकिन उसकी एक और चिंता फील्डिंग भी है। टी20 से लेकर वनडे तक भारत की फील्डिंग ज्यादा अच्छी नहीं रही है। पिछले मैच में भी श्रेयस ने हेटमायर का कैच छोड़ा था जिसका टीम को हार के तौर पर खामियाजा भुगतना पड़ा था।

Leave a comment