अब हिसार तक जाएगी इंदौर-दिल्ली सुपरफास्ट, रेल मंत्रालय ने दी रूट विस्तार को मंजूरी

अब हिसार तक जाएगी इंदौर-दिल्ली सुपरफास्ट, रेल मंत्रालय ने दी रूट विस्तार को मंजूरी

railways news: इंदौर से राजधानी दिल्ली के बीच सफर करने वाले यात्रीयों के लिए बड़ी खुशखबरी है।  रेल मंत्रालय ने दोनों शहरों के बीच चलने वाली इंदौर-दिल्ली  के रूट विस्तार को मंजूरी दे दी है। अब यह ट्रेन इंदौर से रोहतक-महम के रास्ते हिसार तक चलाई जाएगी। इस विस्तार से न केवल हिसार बल्कि रोहतक और महम के आसपास के लोगों के लिए भी इंदौर आना-जाना आसान होगा। क्योंकि इन शहरों से इंदौर के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है। इस बदलाव के चलते इंदौर से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। क्योकि अब ये ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन की बजाए दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से संचालित होगी।
 
क्या होगा नया समय?
 
इंदौर से हिसार के बीच चलने वाली गाड़ी प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार शाम को इंदौर से 4.45 बजे रवाना होगी। ट्रेन सुबह 4.52 बजे दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। दिल्ली के शकूरबस्ती स्टेशन और रोहतक होते हुए सुबह 9.20 बजे हिसार पहुंचेगी। जबक वापसी में ट्रेन  हिसार से इंदौर के लिए प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को चलाई जाएगी। ट्रेन हिसार से दोपहर 1.20 बजे शुरू होगी। शाम को 6.15 बजे दिल्ली सफदरजंग स्टेशन आएंगी। अगले दिन सुबह 6.45 बजे इंदौर पहुंचेगी।  रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इस ट्रेन के रूट में बदलाव को रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिल चुकी है। हालांकि, ट्रेन के संचालन के दिन पहले जैसे ही रहेंगे। वही, समय-सारिणी में मामूली बदलाव किया गया है। रेलवे ने पुराने रूट पर इस ट्रेन की टिकट बुकिंग को फिलहाल रोक दिया है। यात्रियों को अभी केवल 5 मार्च तक की आने जाने की टिकटें ही बुक करने की सुविधा मिल रही है। रेलवे की ओर से नया रूट और संशोधित समय सारिणी जारी होने के बाद टिकट बुकिंग दोबारा शुरू की जाएगी। 15 मार्च के बाद ट्रेन के नए रूट से संचालन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
 
यात्रियों को आसानी से मिलेगी कंफर्म सीट
 
इंदौर से दिल्ली के बीच चलने वाली अन्य गाड़ियों के मुकाबले इस ट्रेन में कम भीड़ रहती है,जिससे यात्रियों को इसमें आसानी से कंफर्म सीट मिल जाती है। इस ट्रेन का टाइम और चलने वाले दिन भी यात्रियों के लिए सुविधाजनक है। इसी वजह से यह ट्रेन इंदौर के यात्रियों की पसंद बनी हुई है। दरअसल, इंदौर से दिल्ली की जाने वाली अधिकांश ट्रेनें उज्जैन के रास्ते चलाई जाती है। इनमें उज्जैन के श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रहती है, जिससे इंदौर के यात्रियों को अक्सर सीट नहीं मिल पाती है।
 

Leave a comment