
India Pakistan Tension: पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है। भारत के द्वारा पाकिस्तान पर आर्थिक प्रहार लगातार किया जा रहा है। शनिवार को भारत सरकार ने पाकिस्तान के साथ तमाम प्रकार के आयात-निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही डाक सेवा पर भी रोक लगाने की घोषणा कर दी गई है। इन सब कदमों के अलावा भारत अपनी सैन्य शक्ति को भी लगातार मजबूत कर रहा है। पाकिस्तान के साथ तनाव को देखते हुए महाराष्ट्र के चंद्रपुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री चंदा और मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में काम करने वाले सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी।
सभी छुट्टीयां रद्द
सर्कुलर ने स्पष्ट कहा गया है कि सभी प्रकार की छुट्टीयां रद्द की जाती हैं और सभी कर्मचारियों को बिना किसी देरी के ड्यूटी पर रिपोर्ट करना है। "सभी कर्मचारियों को बिना चूके ड्यूटी पर रिपोर्ट करना होगा और इस महत्वपूर्ण अवधि के दौरान राष्ट्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप निर्बाध उपस्थिति और योगदान सुनिश्चित किया जाएगा। हालांकि, अत्यंत गंभीर परिस्थिति में छुट्टी का प्रावधान दिया गया है। बता दें, जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री खमरिया में अभी 4000 लोग काम कर रहे हैं। इस फैक्ट्री में तोप के गोले, बम, रॉकेट और अन्य रक्षा सामग्री बनाए जाते हैं। जो भारतीय सेना को दिए जाते हैं।
क्यों हुआ छुट्टी रद्द?
छुट्टी रद्द होने के संबंध में OFK पीआरओ अविनाश शंकरने जानकारी देते हुए कहा, "उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की दो दिन से अधिक की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई हैं।" पीआरओ अविनाश शंकर ने आगे कहा, "चूंकि इस वित्तीय वर्ष में हमारा लक्ष्य बहुत बड़ा है और अप्रैल में हम अपना वांछित लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए हैं, इसलिए इसकी भरपाई के लिए हमें मुख्यालय द्वारा छुट्टियां रद्द करने का निर्देश दिया गया है, ताकि हमारे पास पर्याप्त कार्यबल और पर्यवेक्षण हो।"
Leave a comment