IND VS SL: क्लीन स्वीप करने मैदान में उतरेगी भारतीय टीम, कई बदलाव होने की उम्मीद

IND VS SL: क्लीन स्वीप करने मैदान में उतरेगी भारतीय टीम, कई बदलाव होने की उम्मीद

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का तीसरी मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मुकाबला  हिमाचल के धर्मशाला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच शाम 7 बजे ये मैच खेला जाएगा। रोहित शर्मा के नेतृत्वा वाली भारतीय टीम ने 2-0 सीरीज अपने नाम कर ली है। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से श्रीलंका को हरा दिया। वहीं पहले मुकाबले में 62 रनों से लंकी की टीम को शिख्सत दी थी। तीसरे मैच में कई बदलाव भी किए जा सकते है।

वहीं भारतीय टीम के विस्फोट बल्लेबाज ईशान किशन को दूसरे मैच में एक गेंद के घायल हो गए थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया था। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ की तरफ से एक बयान जारी किया गया जिसमें कहा गया कि भारत बनाम श्रीलंका दूसरे T20के दौरान भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन को सिर पर चोट लगने के बाद चिकित्सकीय परीक्षण किया जा रहा है। श्रीलंका के खिलाड़ी दिनेश चांदीमल को भी चोट लगी है उन्हे भी एहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाया गया है।

आइए एक नज़र डालते है संभावित भारत की प्लेइंग-11पर

रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वेंकटेश अय्यर, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, दीपक हुड्डा, आवेश खान, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।

Leave a comment