IPL 2022: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज की IPL में एंट्री हुई बंद!, सभी फ्रेंचाइजियों ने किया नजरअंदाज

IPL 2022: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज की IPL में एंट्री हुई बंद!, सभी फ्रेंचाइजियों ने किया नजरअंदाज

नई दिल्ली:  क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल की शुरूआत होने वाली है। इस लीग में दुनिया के सभी खिलाड़ी खेलने के लिए उत्सुक रहते है। आईपीएल में खिलाडियों को पैसे के साथ-साथ शोहरत भी मिलती है। वहीं अब इस लीग में भारतीय टीम के एक स्टार बल्लेबाज की एंट्री बंद लगभग बंद हो चुकी है। भारतीय टीम का धाकड़ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इस सीजन किसी भी टीम का हिस्सा नहीं है।

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा काफी समय से बेहद खराब फॉर्म में चल रहे है। इसके चलते उन्हें श्रींलका के खिलाफ भी टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है। जिसका असर इस बार की नीलामी में हुई है। इस सीजन चेतेश्वर पुजारा को कोई खरीदार नहीं मिला है। सभी टीमों ने इस प्लेयर को नजरअंदाज कर दिया है। ऐसे में अब दोबारा उनका आईपीएल में खेलना असंभव नजर आ रहा है।

आईपीएल के सीजन 2021 में चेतेश्वर पुजारा चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा थे। सुपरकिंग्स ने उन्हें बेस प्राइज में खरीदा था। लेकिन पुजार पूरे सीजन में एक भी मैच का हिस्सा नहीं थे। लेकिन उन्हें बेंच पर ही बैठे-बैठे चैंपियन बनने की खुशी मिली थी। सीएसके ने केकेआर को हराकर खिताब जीता था। 

Leave a comment