सुनील छेत्री ने फुटबॉल में किया वापसी का ऐलान, जून 2024 में लिया था संन्यास

सुनील छेत्री ने फुटबॉल में किया वापसी का ऐलान, जून 2024 में लिया था संन्यास

𝐒𝐔𝐍𝐈𝐋 𝐂𝐇𝐇𝐄𝐓𝐑𝐈 𝐈𝐒 𝐁𝐀𝐂𝐊: भारतीय फुटबॉल टीम के दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने फुटबॉल के मैदान पर वापसी का ऐलान कर दिया है। इसकी घोषणा अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने की है। उन्होंने घोषणा करते हुए कि "कप्तान, लीडर, लीजेंड" मार्च 2025 में होने वाले FIFA इंटरनेशनल विंडो के लिए राष्ट्रीय टीम में लौटेंगे। बता दें कि सुनली छेत्री ने पिछले साल जून 2024में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लिया था

साल जून 2024में भारतीय फुटबॉल टीम के सबसे सफल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने इंटरनेशनल फुटबॉल को अलविदा कह दिया था। उन्होंने अपना आखिरी मैच 6 जून को कुवैत के खिलाफ खेला था, जो 0-0 से ड्रॉ रहा था। इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया को फीफा वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। जिसके बाद कप्तान सुनील छेत्री ने भावुक होकर फुटबॉल को अलविदा कह दिया। लेकिन एक बार फिर सुनील छेत्री ने टीम इंडिया में वापसी का ऐलान कर दिया है।

खेल प्रेमियों में खुशी की लहर

सुनील छेत्री के इस फैसले के बाद भारतीय खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौर पड़ी। क्योंकि सुनील छेत्री को करोड़ों लोग अपना आर्दश मानते है। उन्होंने अपने करियर में 94 गोल के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड बनाया है। उनकी वापसी से टीम इंडिया को नई ताकत मिलने की उम्मीद है।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं सुनील छेत्री

आपको बता दें कि इन दिनों 2027 में होने वाले एएफसी एशियन कप के क्वालिफायर मुकाबले खेल जा रहा है। 25 मार्च को भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ होने वाला है। टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला काफी अहम जा रहा है। जिसको देखते हुए सुनील छेत्री ने वापसी का फैसला किया है। इसके साथ ही वह शानदार फॉर्म में चल रहे है। इंडियन सुपर लीग (ISL) के मौजूदा सीजन में छेत्री ने बेंगुलरु के लिए अभी तक 12 गोल दागे हैं, जिसमें केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ एक शानदार हैट्रिक भी थी।

Leave a comment