IND vs SL Day-Night test: श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाजों का कहर, 109 रनों पर सिमटी पूरी टीम, बुमराह के खाते में 5 विकेट

IND vs SL Day-Night test: श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाजों का कहर, 109 रनों पर सिमटी पूरी टीम, बुमराह के खाते में 5 विकेट

नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय एक मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। साथ ही जीत की ओर बढ़ रही हैं। पहली पारी में श्रीलंका के बल्लेबाजों पर भारतीय गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया। पहली पारी में श्रींलका की पूरी टीम मजह 109 रनों पर सिमट गई। जिसके बाद टीम इंडिया को 143 रन की बढ़त मिल गई है।

 भारतीय टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे। जिसके जवाब में श्रींलका की पूरी टीम मजह 109 रनों पर ढ़ेर हो गई। इस लिहाज से टीम को पहली पारी में 143 रन की बढ़त मिली। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद शमी और रविचंद्रन अश्विन को 2-2 सफलता मिली। एक विकेट अक्षर पटेल ने लिया।

बेंगलुरु में खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रर्दर्शन किया। इस शादनार प्रदर्शन की वजह से श्रीलंकाई पारी का तो अंत 109 रनों पर हो गया। साथ ही बड़े-बड़े गेंदबाजों के रिकॉर्डों में आग भी लगा दी है।  इस दौरान उसके 10 में से 5 विकेट यानी कि आधी टीम को बुमराह ने अकेले अपने लपेटे में लिया. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहली इनिंग में सिर्फ 10 ओवर फेंके और 24 रन देकर 5 विकेट झटके।

 

Leave a comment