
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने 07मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च कर पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक की और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और लश्कर-ए-तैयबा जैसे कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर तबाह कर दिया है। भारत ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर 90आतंकियों को मौत के घाट उतारा। भारत के इस ऑपरेशन के बाद बुधवार को एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वहीं, भारतीय सेना की दो जांबाज महिला अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने इस ऑपरेशन की प्रेस ब्रीफिंग की। इन दोनों अधिकारियों ने ऑपरेशन की सफलता को नारी शक्ति के प्रतीक के रूप में पेश किया।
कौन है कर्नल सोफिया कुरैशी?
कर्नल सोफिया कुरैशी भारतीय सेना की एक प्रख्यात अधिकारी हैं। जिन्होंने हिंदी में ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग में देश को संबोधित कर इसकी रणनीति और सफलता का ब्योरा दिया। सोफिया कुरैशी ने पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दीं और वहां मौजूद आतंकी ठिकानों की हर एक जानकारी दुनिया के सामने रखी।
गुजरात के वडोदरा में जन्मी सोफिया इस समय पहली महिला ऑफिसर हैं, जिन्होंने इंडियन आर्मी के पूरे कॉन्टिजेंट को एक कई देशों की सैन्य एक्सरसाइज़ में लीड किया है। वह साल 2016में एक्सरसाइज़ फोर्स 18मिलिट्री ड्रिल का हिस्सा बन चुकी हैं। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन में भारत की तरफ से योगदान भी दिया।
कौन है विंग कमांडर व्योमिका सिंह?
विंग कमांडर व्योमिका सिंह भारतीय वायुसेना की एक कुशल हेलीकॉप्टर पायलट हैं। जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की प्रेस ब्रीफिंग की। उन्होंने देश को संबोधित कर इसकी रणनीति और सफलता का ब्योरा दिया। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन की तकनीकी और रणनीतिक सफलता को समझाया। भारत ने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, न कि पाकिस्तानी सैन्य अड्डों को।
बता दें, व्योमिका ने हेलीकॉप्टर पायलट के रूप में 2500से ज्यादा उड़ान घंटे पूरे किए हैं। जो उनकी विशेषज्ञता और समर्पण को दर्शाता है। व्योमिका सिंह को वायुसेना में शामिल होने के 13साल बाद विंग कमांडर का पद मिला। वह 18दिसंबर 2017में विंग कमांडर बनीं।
Leave a comment