Operation Sindoor में मारा गया मसूद अजहर का आतंकी भाई, IC-814 कंधार हाइजैक समेत इन हमलों में था शामिल

Operation Sindoor में मारा गया मसूद अजहर का आतंकी भाई,  IC-814 कंधार हाइजैक समेत इन हमलों में था शामिल

Abdul Rauf Azhar: भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया है। भारतीय वायुसेना ने बुधवार सुबह ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद समेत 09आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। एयरस्ट्राइक में 90आतंकियों के मारे गए हैं। ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। इस ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के सरगना मसूद अजहर के भाई इब्राहिम अतहर अल्वी के चिथड़े उड़ गए। बता दें, इब्राहिम अतहर अल्वी 1999के IC-814कंधार हाइजैक का मास्टरमाइंड था। इस हमले में परिवार के 10सदस्य समेत चार सहयोगी भी मारे गए हैं।

मारा गया IC-814कंधार हाइजैक का मास्टरमाइंड

भारत ने पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक कर 90आतंकियों को मार गिराया है। मरने वालों में इब्राहिम अतहर अल्वी मसूद अजहर का बड़ा भाई, 1999में भारतीय विमान IC-814के अपहरण का मुख्य साजिशकर्ता था। यह हाइजैक 24दिसंबर 1999को काठमांडू से दिल्ली जा रहे इंडियन एयरलाइंस के विमान के साथ हुआ। 5आतंकियों ने विमान को हाईजैक कर अमृतसर, लाहौर, दुबई और अंत में तालिबान नियंत्रित कंधार ले गए। इस दौरान एक यात्री, रूपिन कत्याल, की हत्या कर दी गई। आतंकियों ने मसूद अजहर, उमर सईद शेख और मुश्ताक अहमद जरगर की रिहाई की मांग की। 

इब्राहिम अतहर ने इस हाइजैक की साजिश रावलपिंडी में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के सहयोग से रची थी। कंधार हाइजैक का मास्टरमाइंड इब्राहिम अतहर ऑपरेशन सिंदूर में ढेर। यह ऑपरेशन न केवल पहलगाम हमले का बदला था, बल्कि 1999 की उस शर्मिंदगी का हिसाब भी था।

Leave a comment