भारत का S-400 बनाम पाकिस्तान की शाहीन-3, जानें कौन है ज्यादा ताकतवर?

भारत का S-400 बनाम पाकिस्तान की शाहीन-3, जानें कौन है ज्यादा ताकतवर?

India-Pakistan Tension: भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का तीखा जवाब दिया है। भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर 9आतंकी ठिकानों को एयरस्ट्राइक के जरिए खत्म कर दिया। इस कार्रवाई को वायुसेना और थलसेना ने मिलकर अंजाम दिया। ऑपरेशन की सफलता के बाद भारतीय महिला सैनिकों की बहादुरी की भी खूब तारीफ हो रही है।

बता दें कि,एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भी सीमा पार से ऑर्टिलरी फायरिंग की। पाकिस्तान की सेना नेलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तोपों से हमला किया। इसके जवाब में भारत ने तुरंत S-400मिसाइल डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया, जो दुश्मनों के लिए एक कड़ा संदेश है।

S-400: भारत की सबसे मजबूत सुरक्षा दीवार

S-400रूस से आयात किया गया भारत का सबसे उन्नत एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे भारत ने 2018में 5अरब डॉलर की डील के तहत खरीदा था। अब तक भारत को इसकी 5यूनिट मिल चुकी हैं। यह मिसाइल सिस्टम दुश्मन के लड़ाकू विमानों और मिसाइलों को रास्ते में ही खत्म करने की ताकत रखता है।

तकनीक और रेंज में सबसे आगे

S-400की रेंज 400किलोमीटर तक है और यह एक साथ 72मिसाइलें दाग सकता है। यह -50से -70डिग्री तक के तापमान में भी काम करता है। जमीन से 100फीट से लेकर 40,000फीट की ऊंचाई तक किसी भी लक्ष्य को आसानी से निशाना बना सकता है। इसका रडार सिस्टम इतना उन्नत है कि इसे ट्रैक करना बेहद मुश्किल है।

शाहीन-3से कितनी आगे है S-400?

पाकिस्तान की शाहीन-3मिसाइल की रेंज 2,750किलोमीटर है और यह परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। लेकिन विशेषज्ञों के अनुसार, तकनीक और मारक क्षमता के मामले में S-400कहीं ज्यादा आगे है। यह शाहीन-3जैसी मिसाइलों को हवा में ही खत्म करने की क्षमता रखती है।

भारत का सख्त संदेश

S-400 की तैनाती और आतंकी ठिकानों पर की गई सर्जिकल स्ट्राइक से भारत ने साफ कर दिया है कि वह अपनी सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा। अब आतंक के खिलाफ भारत और भी ज्यादा सख्त रुख अपनाने को तैयार है।

Leave a comment