INDIA VS IRELAND: अंतिम ओवर में उमरान मलिक ने किया कमाल, दिलाई टीम इंडिया को जीत

INDIA VS IRELAND: अंतिम ओवर में उमरान मलिक ने किया कमाल, दिलाई टीम इंडिया को जीत

नई दिल्ली:  भारत और आयरलैंड के बीच के बीच दूसरे टी-20 मैच बेहद रोमांच से भरा हुआ था। दूसरे मुकाबले में भारत ने आयरलैंड को 4 रनों से हरा दिया। इस मैच में भारत के साथ आयरलैंड ने भी शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही दीपक हुड्डा ने शतकीय पारी खेलकर भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया है। हुड्डा ने 104 रनों की शानदार पारी खेली है।

टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं 20 ओवर में टीम इंडिया ने 7 विकेट खोकर 225 रनों का लक्ष्य आयरलैंड को दिया है। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 221 रन ही बना सकी। लक्ष्य से सिर्फ 5 रन पीछे रह गई है। वहीं आयरलैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने 2-0 से सीरीज पर कब्जा कर लिया। साथ ही इस सीरीज में बतौर कप्तान डेब्यू कर हार्दिक पांड्या ने सीरीज जीतकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।

भारत और आयरलैंड के बीच का आखिरी मुकाबला अतिंम ओवर तक गया। आखिरी ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए 17 रन चाहिए थे। वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर के लिए गेंदबाजी का भार उमरान मलिक को सौंपा, और मलिक कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे। और इस रोमांच भरे मुकाबले में टीम इंडिया को जीत दिलाई।

Leave a comment