India Vs England Rajkot Test day 3: तीसरे दिन 10 खिलाडियों के साथ मैदान में उतरी टीम इंडिया?, जानें क्यों

India Vs England Rajkot Test day 3: तीसरे दिन 10 खिलाडियों के साथ मैदान में उतरी टीम इंडिया?, जानें क्यों

India Vs England Rajkot Test day 3: पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। रविचंद्रन अश्व‍िन टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार, उनके परिवार में फैमिली इमरजेंसी है। जिसके वजह से उन्हें वापस घर जाना पड़ रहा है। बता दें उन्होंने राजकोट टेस्ट में 500 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है।

अश्विन के बाहर होने की पुष्टि खुद बीसीसीआई ने की है। इसको लेकर एक प्रेस रिलीज भी जारी किया गया है। जिसमें बताया गया कि अश्विन अपने परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के कारण टेस्ट मैच में आगे हिस्सा नहीं लेंगे। जिसके बाद तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम 10 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी हैं। हांलिक,  टीम इंडिया ने सब्स्टीट्यूट के तौर पर एक खिलाड़ी को मैदान में उतारा है। लेकिन वो खिलाड़ी न तो बल्लेबाजी कर पाएगा और न ही गेंदबाजी।

अश्विन की मां की तबीयत ठीक नहीं

जानकारी के अनुसार, अश्विन राजकोट टेस्ट मैच से इसलिए बाहर हुए क्योंकि उनकी माता की तबीयत ठीक नहीं है। जिसकी वजह से उन्हें बाहर होना पड़ रहा हैं। इस बात की पुष्ट‍ि BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने की। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट जारी करते हुए लिखा कि अश्व‍िन की मां के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. उनको मां के पास रहने के लिए राजकोट टेस्ट छोड़कर चेन्नई जाना पड़ा।

अश्विन ने रच दिया इतिहास

आपको बता दें कि तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अश्विन ने इतिहास रच दिया था। उन्होंने टेस्ट में 500 विकेट अपने नाम कर लिए थे। उन्होंने इंग्लैंड के जैक क्राउली को अपना 500वां शिकार बनाया। जिसके बाद टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन चुके है। उनसे आगे सिर्फ अनिल कुंबले हैं, उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट दर्ज हैं।

Leave a comment