
Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज आज यानी की 9 मार्च को अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के अंतिम टेस्ट के पहले दिन का मैच देखेंगे। इसके लिए अहमदाबाद में 200 से अधिक पुलिस अधिकारी और 2 हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है।
बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 8:35 बजे अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंच जाएगें। वे ऑस्ट्रेलिया के पीएम के साथ स्टेडियम में एंट्री लेंगे। दोनों पीएम खिलाड़ियों से मिलेंगे. इसके बाद वे एक बग्घी में सवार होकर स्टेडियम का एक चक्कर लगाएंगे। दोनों पीएम टॉस के दौरान मौजूद रहेंगे लेकिन टॉस उछालने की संभावना नहीं है। फिर दोनों पीएम ऊपर वीवीआईपी पैवेलियन में चले जाएंगे और वहीं पर बैठकर 2 घंटे का मैच देखेंगे।
ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने खेली होली
इस हाई प्रोफाइल विजिट के लिए ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज पहले ही गुजरात पहुंचे हुए है। उन्होंने बुधवार को गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और राज्यपाल आचार्य देवव्रत के साथ होली भी मनाई. साथ ही गुजरात सरकार की ओर से प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लिया। ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल मई में लेबर पार्टी सत्ता में आई है, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज का भारत में यह पहला आधिकारिक दौरा है। इससे पहले आख़िरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन प्रधानमंत्री Malcom Turnbull भारत दौरे पर आए थे।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) साल 2014 में पहले आधिकारिक दौरे पर ऑस्ट्रेलिया गए थे। उस वक्त उन्होंने G20 Leaders Summit में हिस्सा लिया था और द्विपक्षीय वार्ता भी हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था। ऐसा करने वाले मोदी भारत के पहले प्रधानमंत्री थे।
Leave a comment