कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को मिली जमानत, इस मामले में SC के लगा रहे थे चक्कर

कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को मिली जमानत, इस मामले में SC के लगा रहे थे चक्कर

नई दिल्ली:कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी को आज सोमवार सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है।मुनवर के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस की ओर से कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आघात पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। जिस पर अब उसे सुप्रीम कोर्ट की ओर से जमानत मिल गई है।

आपको बता दें कि, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप मेंकॉमेडियनको 1 जनवरी 2021में मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। उस समय यह आरोप लगाया गया था कि, एक स्टैंड-अप शो के दौरान उसने इंदौर हिंदू देवताओं के खिलाफ अपमान जनक टिप्पणी करी थी।

सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय बेंच में जस्टिस बीआर गवई और संजय करोल शामिल है। कोर्ट ने फारूकी से जुड़े मामलों में सुनवाई करते हुए उसके खिलाफ सभी शिकायतों को तलब कर दियाहै।साथ ही कॉमेडियन के खिलाफ सभी दर्ज मामलों की सुनवाई को एक ही शहर में यानी इंदौर ट्रांसफर करने का आदेश दे दिया है।

कोर्ट ने क्या आदेश दिया

कोर्ट ने अपना आदेश सुनाते हुए कहा, “मामलों से जुड़े सभी तथ्यों और परिस्थितियों तथा अपने पिछले आदेश को देखते हुए यह कोर्ट मामले से जुड़ी सभी शिकायतों को इंदौर ट्रांसफर करने को लेकर इच्छुक हैं। साथ ही हमने पहले ही उन्हें अंतरिम संरक्षण प्रदान कर रखा है, और अब इसे पूरी तरह पूर्ण किया जा रहा है”।

Leave a comment