
नई दिल्ली: तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 17 रनों से हरा दिया। यह मुकाबला बेहद ही रोमांच से भरा हुआ था। तीसरे मैच में मिली हार के बावजूद भारतीय टीम ने टी-20 श्रृंखला अपने नाम की है। टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया। साथ ही इस मैच भारत के सूर्य कुमार ने शानदार शतकीय पारी खेली। लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।
तीसरे मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। साथ ही मेजबाज टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रर्दशन करते हुए भारतीय टीम को 216 रनों का लक्ष्य दिया है। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 20 में 9 विकेट खोकर 198 रन ही बना सकी। साथ ही इंग्लैंड की टीम ने 17 रनों से जीत दर्ज की। भारत की तरफ से चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार ने इंग्लैंड में अपनी चमक बिखर दी। उन्होंने 55 गेंदों पर 117 रन बनाए। सूर्यकुमार ने अपनी पारी में 14 चौके और छह छक्के लगाए है।
वहीं बात करें रोहित शर्मा को अपनी कप्तानी में पहली बार हार मिली है। उन्होंने तीनों फॉर्मेट मिलाकर पिछले 20 मैचों में यह पहली हार है। रोहित की कप्तानी में भारत इससे पहले नवंबर 2019 में मैच हारा था। तब रोहित कार्यवाहक कप्तान थे। नियमित कप्तान बनने के बाद तीनों फॉर्मेट मिलाकर रोहित पहला मैच हारे हैं। नवंबर में न्यूजीलैंड के भारत दौरे से रोहित नियमित कप्तान बने थे।
Leave a comment