सीमा हैदर के घर में अचानक घुसा युवक, बोला- मुझ पर किया गया है काला जादू

सीमा हैदर के घर में अचानक घुसा युवक, बोला- मुझ पर किया गया है काला जादू

Seema Haider:  ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना क्षेत्र में एक अजीब घटना सामने आई है, जहां एक युवक अचानक सीमा हैदर और उनके साथी सचिन मीणा के घर में घुस आया। युवक ने दावा किया कि उस पर ‘काला जादू’ किया गया है, जिसकी वजह से वह खुद को काबू नहीं कर पाया और खिंचता चला आया।

बता दें कि,ये घटना शनिवार की है। पुलिस के अनुसार, युवक ने मेन गेट बंद होने के बावजूद किसी अन्य रास्ते से घर में प्रवेश कर लिया। घर के लोगों ने जब उसे देखा तो घबरा गए और तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को हिरासत में लिया।

युवक की पहचान तेजस के रूप में हुई है। वह मूल रूप से गुजरात का रहने वाला है। पूछताछ में तेजस ने दावा किया कि सीमा हैदर और सचिन मीणा ने उस पर काला जादू किया है, जिससे वह उनके घर की ओर खिंचता चला आया। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और मामले की छानबीन रबूपुरा थाने की पुलिस कर रही है।

सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की उठी मांग

गौरतलब है कि सीमा हैदर दो साल पहले अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई थीं। वह अब सचिन मीणा के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही हैं और दोनों की एक बेटी भी है।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस भेजने की मांग तेज हो गई है। सीमा के पाकिस्तानी पति ने भी भारत सरकार से अपील की है कि उसे पाकिस्तान लौटा दिया जाए। हालांकि, अब तक सरकार की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है कि युवक का दावा कितना सच है और उसकी मानसिक स्थिति कैसी है।

Leave a comment