रक्षा मंत्री ने की वीर जवानों की सराहना,बड़ी तादाद में ढेर हुए आतंकी; राजनाथ बोले - सेना ने दिखाया अद्वितीय शौर्य

रक्षा मंत्री ने की वीर जवानों की सराहना,बड़ी तादाद में ढेर हुए आतंकी; राजनाथ बोले - सेना ने दिखाया अद्वितीय शौर्य

Rajnath Singh: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई सटीक और सशक्त कार्रवाई को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सशस्त्र बलों को बधाई दी है।राजनाथ सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “भारतीय सेना ने जो साहस और पराक्रम दिखाया है, उसके लिए मैं दिल से उन्हें बधाई देता हूं।”

उन्होंने यह बात उस ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कही, जिसके तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकियों के ठिकानों को निशाना बनाया।

सटीक हमले से आतंकियों को भारी नुकसान, सेना की तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन

राजनाथ सिंह ने कहा कि “कल हमने देखा कि गुणवत्ता का कितना महत्व होता है। जिस सटीकता के साथ सेना ने हमला किया, वह सराहनीय है।” उन्होंने कहा कि यह संभव हो पाया क्योंकि सेना के पास उन्नत स्तर के हथियार और उपकरण हैं।मंत्री ने बताया कि इस कार्रवाई में अच्छी संख्या में आतंकी मारे गए हैं, और भारतीय सेना की जितनी तारीफ की जाए, वह कम है।

उन्होंने यह भी कहा, “अगर हम विदेशों से हथियार खरीदते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं कि हम अपनी सुरक्षा को आउटसोर्स कर रहे हैं। यह हमारी ताकत बढ़ाने का तरीका है।”

25मिनट में हुई सटीक कार्रवाई, आतंकियों के 9ठिकाने किए ध्वस्त

भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए मंगलवार देर रात एक सख्त और संतुलित जवाबी कार्रवाई की।इसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में 9आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन हमले किए गए।इन ठिकानों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के गढ़ शामिल थे।सेना की इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया।कार्रवाई करीब 25मिनट तक चली, जो पूरी तरह सटीक, सीमित, और टकराव को न बढ़ाने वाली थी।

लश्कर, जैश और हिजबुल के ठिकानों को बनाया गया निशाना

सेना अधिकारियों ने जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत:

- मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के मरकज तैयबा

- बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मरकज सुभान अल्लाह

- सियालकोट में हिजबुल मुजाहिदीन की महमूना जोया फैसिलिटी

- बरनाला में मरकज अहले हदीस

- मुजफ्फराबाद के शावाई नाला में लश्कर के एक प्रमुख शिविर को सफलतापूर्वक नष्ट किया गया।

इन कार्रवाइयों ने यह साफ कर दिया कि भारत आतंकवाद को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगा और हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा।

Leave a comment