IND VS WI: पहले वनडे में किसे मिलेगी जगह, जानें कैसी होगी भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND VS WI: पहले वनडे में किसे मिलेगी जगह, जानें कैसी होगी भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली:  इंग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां उन्हें तीन वनडे मैच खेलने है। जिसका पहला मैच आज खेला जाएगा। टीम में शिखर धवन को कप्तान बनाया गया है। साथ ही रवींद्र जडेजा को उप-कप्तान बनाया गया है। वहीं इस सीरीज में कई बड़े खिलाडियों को आराम दिया गया है। वहीं इस दौरे पर बीसीसीआई ने युवाओं को मौका दिया है।

सीरीज शुरू होने पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर समाने आई है। वह घुटने में चोट के कारण पहले वनडे या फिर सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं। यदि जडेजा नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह पहले वनडे की प्लेइंग-11 में युजवेंद्र चहल के साथ स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी चुना जा सकता है। इसके साथ ही कप्तान और कोच सामने के प्लेइंग इलेवन चुनने की बड़ी चुनौती सामने आई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में विकेटकीपर की भूमिका में ईशान किशन और संजू सैमसन दोनों ही अपनी दावेदारी रखते हैं। सैमसन को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि टी20 में मिले मौके पर ईशान खरे नहीं उतर पाए थे।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन (कप्तान) ऋतुराज गायकवाड़ या शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन या इशान किशन, रवींद्र जडेजा या अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा या आवेश खान

Leave a comment