
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला एक जुलाई यानी कल खेला जाएंगा। बात दें कि इस टेस्ट को पिछले साल खेला जाना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था। फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया 2-1से आगे चल रही है। लेकिन हाल ही में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लैंड के हौंसले बुलंद हैं। इस मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को दी गई है।
कप्तान रोहित शर्मा के बाहर होने के बाद टीम का संतुलन बिगड़ गया है। कप्तान बुमराह और कोच द्रविड़ के सामने सलामी जोड़ी को लेकर बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। इसके साथ गेंदबाजी में स्पिन गेंदबाज में जडेजा या अश्विन में से किसी एक को चुनना भी मुश्किल होगा। जानकारी के अनुसार चेतेश्वर पुजारा के साथ पारी की शुरुआत कराई जा सकती है। साथ ही मयंक अग्रवाल को भी इंग्लैंड बुला लिया गया है। अब देखना यह होगा कि भारत इंग्लैंड के खिलाफ किन 11 खिलाडियों के साथ मैदान में उतरेगा।
आपको बता दें कि इंग्लिश टीम 5 मैच की इस सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है। अगर भारत इस मैच को ड्रॉ भी करा लेता है यानी इस मैच को जीत भी लेता है तो भारत इस सीरीज को अपने नाम कर लेगा। इसी वजह से इंग्लिश टीम को किसी भी हालत में इस मैच में जीत हासिल करनी होगी। वहीं इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दोनों दिग्गज तेज गेंबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को शामिल किया है।
भारत की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान, विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
एलेक्स ली, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स/सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स/जेमी ओवरटन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।
Leave a comment