कोहली, पंत और बुमराह के बिना कैसी होगी भारत टीम की प्लेइंग 11, जानें

कोहली, पंत और बुमराह के बिना कैसी होगी भारत टीम की प्लेइंग 11, जानें

नई दिल्ली:  भारत को पांचवें से टेस्ट मैच में करारी शिकस्त मिली है। जिसकी वजह से भारत का 15 साल का सपना टूट गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो गई है। अब दोनों टीम के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएंगी। इस टी-20 सीरीज के बाद बीसीसीआई विश्व कप की टीम का ऐलान कर सकती है। भारत के युवा खिलाडियों के लिए इस सीरीज में प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।  

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम के साथ जुड चुके है। पहला मुकाबला 7 जुलाई को खेला जाएगा। भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी20 रात 10.30 बजे शुरू होगा। पहले टी20 मैच में विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे। जानकारी के अनुसार इन तीनों खिलाडियों को बीसीसीआई ने आराम दिया है। वहीं दूसरे टी20 मैच में ये तीनों खिलाडियों उपलब्ध रहेंगे। जानकारी के मुताबिक आयरलैंड को उसके घर में टी20 सीरीज हराने वाली टीम ही इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 खेलेगी।

पहले टी20 के लिए संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, संजू सैमसन, सूर्या कुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेन्द्र चहल, रवि बिश्नोई/आवेश खान                                         

Leave a comment