
IAF Statement On India-Pakistan Tension: भारत -पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए सीजफायर समझौते के बावजूद तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच, भारतीय वायुसेना ने आज एक बड़ा बयान जारी करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। उन्होंने लोगों से कहा है कि इसकी विस्तृत जानकारी जल्द साझा की जाएगी। इसलिए वे अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें।
गौरतलब है कि IAF का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब पाकिस्तान द्वारा सीजफायर उल्लंघन की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है।
भारतीय वायुसेना का बयान
भारतीय वायु सेना ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने कहा 'भारतीय वायु सेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने सौंपे गए कार्यों को सटीकता और व्यावसायिकता के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए।'
IAF ने अपने बयान में आगे कहा 'चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है। इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी। IAF सभी से अपील करता है कि वे अटकलें लगाने और असत्यापित जानकारी के प्रसार से बचें।'
भारत-पाकिस्तान सीजफायर और उल्लंघन
बता दें, शनिवार, 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव को कम करने के लिए एक सीजफायर समझौता हुआ। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग के जरिए बताया कि दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMOs) के बीच दोपहर 3:35 बजे बातचीत हुई। जिसमें शाम 5 बजे से जमीन, हवा, और समुद्र में सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने का निर्णय लिया गया।
हालांकि, इस समझौते के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी और ड्रोन हमले शुरू कर दिए। भारतीय वायु रक्षा ने इन हमलों को नाकाम कर दिया, लेकिन इस घटना ने पाकिस्तान की मंशा पर सवाल उठा दिए।
Leave a comment