
Shashi Tharoor On India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए सीजफायर समझौते के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान द्वारा उल्लंघन किए जाने की घटना ने एक बार फिर दोनों देशों के बीच तनाव को बढ़ा दिया है। इस घटना के बाद से कई नेता, अभिनेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। इस बीच, कांग्रेस सांसद शशि थरूर का भी बयान सामने आया है। उन्होंने अपने शायराना अंदाज में पाकिस्तान पर तीखा हमला बोला है। उनका कहना है कि जो लोग बार-बार गिरगिट की तरह रंग बदलते है, उन पर भरोसा कैसे करूं?
शशि थरूर की प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के सीजफायर समझौते का उल्लंघन करने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा 'उसकी फितरत है मुकर जाने की, उसके वादे पे यकीं कैसे करूं? #ceasefireviolated"। इस पोस्ट के जरिए थरूर ने पाकिस्तान की बार-बार वादे तोड़ने की आदत पर सवाल उठाया और उसकी विश्वसनीयता को कटघरे में खड़ा किया।
शशि थरूर ने इससे पहले सीजफायर समझौते पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सीजफायर समझौते का स्वागत करते हुए कहा था 'मुझे लगता है कि शांति जरूरी है। हमें और अधिक जानकारी की जरूरत है, लेकिन मैं बहुत खुश हूं।' उन्होंने यह भी कहा कि भारत कभी लंबे समय तक युद्ध नहीं चाहता था। लेकिन आतंकवादियों को सबक सिखाना जरूरी था और यह सबक सिखाया गया है।
आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख जरूरी
शशि थरूर ने आगे कहा 'हम उस स्थिति में पहुंच गए थे, जहां तनाव बेवजह बेकाबू हो रहा था। हमारे लिए शांति जरूरी है। सच तो यह है कि 1971 के हालात 2025 के हालात नहीं हैं। यह ऐसा युद्ध नहीं था, जिसे हम जारी रखना चाहते थे।' हालांकि, पाकिस्तान के उल्लंघन के बाद उन्होंने स्पष्ट किया कि शांति की इच्छा के बावजूद आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख जरूरी है।
भारत-पाकिस्तान सीजफायर और उल्लंघन
बता दें, शनिवार, 10 मई को भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चले आ रहे तनाव को कम करने के लिए एक सीजफायर समझौता हुआ। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने प्रेस ब्रीफिंग के जरिए बताया कि दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMOs) के बीच दोपहर 3:35 बजे बातचीत हुई। जिसमें शाम 5 बजे से जमीन, हवा, और समुद्र में सभी सैन्य गतिविधियों को रोकने का निर्णय लिया गया।
हालांकि, इस समझौते के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी और ड्रोन हमले शुरू कर दिए। भारतीय वायु रक्षा ने इन हमलों को नाकाम कर दिया, लेकिन इस घटना ने पाकिस्तान की मंशा पर सवाल उठा दिए।
Leave a comment