बीकानेर की धरती पर दिखा ब्राह्मोस का दम, मिसाइल के बूस्टर के अवशेष मिलने से Pak का एयर डिफेंस सिस्टम फेल

बीकानेर की धरती पर दिखा ब्राह्मोस का दम, मिसाइल के बूस्टर के अवशेष मिलने से Pak का एयर डिफेंस सिस्टम फेल

Brahmos Missile: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजस्थान के बीकानेर जिले में ब्राह्मोस मिसाइल के बूस्टर और नोज कैप के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो यह घटना 07 मई की रात की है। जब भारतीय वायुसेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया था। उस समय आसमान में तेज रोशनी के साथ जोरदार धमाका हुआ। जिसके बाद यह मलबा खेत में गिरा मिला। बता दें, भारत ने ब्राह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल पाकिस्तान के बहावलपुर के लिए किया था।

ब्राह्मोस मिसाइल के बूस्टर और नोज कैप

07 मई की रात बीकानेर जिले के खाजूवाला क्षेत्र में एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी गई। जिसके बाद अगले दिन एक खेत में एक भारी धातु का सिलेंडरनुमा ढांचा मिला, जो लगभग 15 फीट लंबा था। बाद में इसे ब्राह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का बूस्टर और नोज कैप के रूप में पहचाना गया। जिसके बाद सेना ने तुरंत वहां पहुंचकर इन अवशेषों को अपने कब्जे में ले लिया।

विशेषज्ञों की मानें तो ब्राह्मोस मिसाइल के बूस्टर और नोज कैप लॉन्च के तुरंत बाद अलग होकर जमीन पर गिर जाते हैं। ऐसे में जैसे ही इस मिसाइल को लॉन्च किया गया तो तुरंत ही इसके बूस्टर और नोज कैप बाहर निकल गए। इससे यह संकेत मिलता है कि इस मिसाइल को भारत की सीमा से, संभवतः खाजूवाला के पास से लॉन्च किया गया और सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य को निशाना बनाया। 

पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम फेल

ऑपरेशन सिंदूर में ब्राह्मोस ने पाकिस्तान के चीनी निर्मित HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह बेअसर कर दिया। एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तान के पास तैयारी का समय होने के बावजूद वह ब्राह्मोस को रोकने में विफल रहा, जिससे उसके एयर डिफेंस सिस्टम की पोल खुल गई। साथ ही. HQ-9 का रडार ब्राह्मोस की गति और तकनीक का मुकाबला करने में सक्षम नहीं है। जो पाकिस्तान की सैन्य तैयारियों पर एक बड़ा सवाल उठाती है।

ऑपरेशन सिंदूर में ब्राह्मोस का उपयोग

मालूम हो कि 6-7 मई की रात को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया। इस ऑपरेशन में भारतीय वायुसेना ने राफेल और सुखोई जेट्स का उपयोग कर ब्राह्मोस, SCALP, और HAMMER मिसाइलों से PoK और पाकिस्तान के पंजाब में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। इनमें बहावलपुर, मुरीदके, और सियालकोट जैसे क्षेत्र शामिल थे।

ब्राह्मोस मिसाइल, जो भारत और रूस द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई है, अपनी सुपरसोनिक गति और सटीकता के लिए जानी जाती है। यह मिसाइल रडार से बचने और कम ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है, जिससे इसे रोकना लगभग असंभव हो जाता है।  

Leave a comment