
Sambit Patra On Operation Sindoor: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद डॉ. संबित पात्रा ने हाल ही में भारत की सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया' उन्होंने PM मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि पीएम मोदी पहलगाम हमले के वक्त सऊदी दौरे पर थे। वह तुरंत भारत लौटकर आए। उन्होंने आगे कहा 'आज भाजपा, उसके कार्यकर्ता और देश के नागरिक सुरक्षाबलों का धन्यवाद करते हैं, जिनकी वजह से ऑपरेशन सिंदूर सफल हो पाया है।'
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले संबित पात्रा
संबित पात्रा ने 10 मई सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना की सराहना की। साथ ही, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा 'पाकिस्तान को पता था कि भारत पहलगाम हमले का जवाब देगा, लेकिन उसे नहीं पता था कि यह जवाब इतना करारा होगा। PM मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाए, जिससे पाकिस्तानी आतंकियों के ठिकाने मिट्टी में मिल गए।'
पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को किया कमजोर
प्रेस कॉन्फ्रेंस में संबित पात्रा ने कहा कि भारत ने न केवल सैन्य कार्रवाई कर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, बल्कि सिंधु जल संधि को निलंबित भी कर दिया। साथ ही, भारत ने पाकिस्तान के साथ व्यापार रोककर उसकी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की रणनीति के तहत काम किया। उन्होंने कहा 'PM मोदी ने न केवल खून का प्रवाह रोका, बल्कि पानी का प्रवाह भी रोका।'
संबित पात्रा ने ऑपरेशन की सफलता का सारा श्रेय भारतीय सेना, वायुसेना, और नौसेना को दिया। उन्होंने कहा 'BJP कार्यकर्ता और देश की जनता हमारी सेनाओं को धन्यवाद देती है। जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को ऐतिहासिक सफलता बनाया।' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन अभी समाप्त नहीं हुआ है और भारत आतंकवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेगा।
Leave a comment