पाकिस्तान का कबूलनामा:कोई भी भारतीय पायलट हिरासत में नहीं,हमारे एक विमान को पहुंचा नुकसान

पाकिस्तान का कबूलनामा:कोई भी भारतीय पायलट हिरासत में नहीं,हमारे एक विमान को पहुंचा नुकसान

India Pak: पाकिस्तानी सेना ने रविवार को देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीकार कर लिया कि भारत के साथ  सैन्य लड़ाई में उसके एक लड़ाकू विमान को नुकसान पहुचा है। और उसने यह भी स्पष्ट किया कि उसकी हिरासत में कोई भी भारतीय पायलट नहीं है। यह बयान उन अफवाहों को खत्म कर दिया है, जो सोशल मीडिया पर फैला था कि भारतीय पायलटों कीपाकिस्तान ने हिरासत ले रखा है।
 
ऑपरेशन सिंदूर और बढ़ता तनाव
 
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, केजिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव दिन-प्रति दीन बढ़ता गया। और भारत ने जवाब देते हुए 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया, जिसमें पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नष्ट कर 100 से अधिक 
आतंकियों को मार गिराया गया। जिसमे लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के सुख्य आतंकी शामिल थे। इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान के सैन्य और आतंकी ठिकाने को कमर तोड़ कर रख दिया।
 
पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमारे एक विमान को मामूली नुकसान हुआ है, लेकिन हम इसके बारे में कोई बात नहीं करेंगे। और भारतीय पायलट हमारे हिरासत मे हैं यह खबर पूरी तरह झूठी हैं।" यह बयान पाकिस्तान के उन शुरुआती दावों के विपरीत है, जिसमें उसने भारतीय विमानों को मार गिराने और पायलटों को हिरासत में लेने की बात कही थी।
 
पाकिस्तान के झूठ की पोल खुली
 
 
पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि पाक में भारत के 5 लड़ाकू विमानों को मार गिराया है और कई पायलटों को हिरासत में लिया। जबकि, फैक्ट-चेक के बाद यह सामने आया कि इसके लिए पुरानी तस्वीरें और वीडियो का इस्तेमाल किया गया, जैसे जो 2021 में मिग-21 और 2024 में मिग-29 की दुर्घटनाओं की तस्वीरें। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "पाकिस्तान 75 साल से झूठ बोल रहा है। यह उनकी पुरानी रणनीति है।"
 
भारत की जवाबी कार्रवाई
 
भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के हमलों का करारा जवाब देते हुए। पाकिस्तान के 100 से अधिक मिसाइलों और तीन लड़ाकू विमानों (दो JF-17 और एक F-16) को भारतीय S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने बुरी तरह से नष्ट कर दिया। साथ ही लाहौर, रावलपिंडी, और कराची में पाकिस्तानी रडार और डिफेंस सिस्टम को भी भारी नुकसान पहुंचा। भारतीय सेना ने एक पाकिस्तानी पायलट को भी हिरासत में लिया, जिससे कारण पाकिस्तान की सैन्य रणनीति पर अब सवाल उठ रहे हैं।
 
युद्धविराम की ओर कदम
 
पाकिस्तान के डीजीएमओ (DGMO) के आग्रह पर 10 मई को भारत युद्धविराम के लिए सहमत हुआ, लेकिन उसने यह साफ कर दिया कि आतंकवाद को युद्ध माना जाएगा। और भारत ने सिंधु जल समझौते को भी ऱोक दिया है, जिससे पाकिस्तान पर दबाव बढ़ गया है।

Leave a comment