भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 आज,मैच पर मंडराए संकट के बादल।

भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 आज,मैच पर मंडराए संकट के बादल।

तिरुवनंतपुरम में आज शाम भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी-20 है। लेकिन सीरीज के निर्णायक टी-20 मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विभाग की चेतावनी है कि बारिश होगी। अब तक दोनों टीमें 1-1 से सीरीज में बराबरी में चल रही हैं। भारत सीरीज में जीतने की नीयत से उतरेगा, लेकिन बारिश को लेकर डर यह है कि कहीं ऑस्ट्रेलिया के जैसे सीरीज को सांझा न करना पड़ जाए। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आज तेज बारिश हो सकती है। अगर वाकई में बारिश हुई तो ऐसे में इस मैच की होने की संभावना बहुत कम रह जाएगी। आज शाम 7 बजे से होनें वाले इस मैच के अभी तक 40 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। ऐसे में इन दर्शकों को भी मायूसी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं इस मैच में धोनी, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांड्या पर सबकी नजर रहेगी। 

Leave a comment