
US Defense Minister Spoke To Rajnath Singh: अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने गुरुवार को भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात की और जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने इस घटना में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं और भारत के साथ पूरी एकजुटता से खड़े रहने का भरोसा दिलाया। इस बातचीत की जानकारी भारत के रक्षा मंत्री कार्यालय (RMO) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' के माध्यम से दी।
RMO ने बताया कि बातचीत के दौरान अमेरिकी रक्षा मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि अमेरिका भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का पूर्ण समर्थन करता है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिका के अटूट सहयोग की भी पुष्टि की। एक्स पर जारी पोस्ट में लिखा गया, "सेक्रेटरी हेगसेथ ने दोहराया कि अमेरिका भारत के साथ खड़ा है और आतंक के खिलाफ उसकी लड़ाई को मजबूती से समर्थन देता है।"
राजनाथ सिंह का जवाब: पाकिस्तान आतंक का समर्थक, दुनिया अब चुप न रहे
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अमेरिकी समकक्ष को बताया कि पाकिस्तान का इतिहास आतंकवाद को समर्थन देने वाला रहा है। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान लगातार आतंकी संगठनों को प्रशिक्षण, धन और पनाह देता आया है, जिससे न केवल भारत बल्कि पूरा क्षेत्र अस्थिर होता है। अब समय आ गया है कि वैश्विक समुदाय इस सच्चाई से आंखें न मूंदे।"
उन्होंने यह भी कहा कि दुनियाभर के देशों को आतंकवाद जैसे नृशंस कृत्यों की एक स्वर में और स्पष्ट शब्दों में निंदा करनी चाहिए।
22अप्रैल को पर्यटकों पर हुआ था बड़ा हमला
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में स्थित बैसरन घाटी में आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला कर दिया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों ने पहले पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और फिर उन पर गोलियां चला दीं। इस वीभत्स हमले में 26 निर्दोष सैलानियों की मौत हो गई थी, जबकि कई अन्य घायल हुए थे। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
Leave a comment