
Operation Sindoor: भारत द्वारा चलाया जा रहा ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है। इस अभियान के तहत पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है।
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजीजू ने बताया कि इस ऑपरेशन को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई थी, जिसमें रक्षा मंत्री ने सभी विपक्षी दलों को इस अभियान की जानकारी दी। विपक्ष ने गंभीरता दिखाई और सरकार के साथ खड़े रहने का भरोसा दिया। रिजीजू ने यह भी कहा कि ऑपरेशन अभी चल रहा है, इसलिए विस्तृत विवरण देना संभव नहीं है।
9आतंकी अड्डों पर सटीक हमला, 100आतंकियों के मारे जाने की खबर
खबरों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके के नौ बड़े आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस कार्रवाई में करीब 100आतंकवादी मारे गए हैं। अगर पाकिस्तान की ओर से कोई जवाबी हमला होता है तो भारत तैयार है और पीछे नहीं हटेगा।
पाकिस्तान में दहशत, 12और टारगेट की लिस्ट तैयार
इस ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान में खौफ का माहौल है। लाहौर में धमाकों के बाद हड़कंप मच गया है। अब खबर है कि भारत ने 12और आतंकी ठिकानों की सूची तैयार कर ली है। भारत साफ कर चुका है कि आतंकवाद की जड़ को पूरी तरह मिटाया जाएगा।
सीमा पर भारत की सतर्कता, एयर डिफेंस सिस्टम अलर्ट पर
एलओसी पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग को देखते हुए कश्मीर के 10जिलों में कंट्रोल सेंटर बनाए गए हैं। भारत के सीमावर्ती इलाकों में एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है।
तीनों सेनाओं का साझा ऑपरेशन, बड़े आतंकी ठिकाने किए ध्वस्त
इस एयरस्ट्राइक में भारतीय थलसेना, वायुसेना और नौसेना शामिल थीं। जिन नौ आतंकी अड्डों पर हमला किया गया, उनमें बहावलपुर, मुरीदके, गुलपुर, भिंबर, चाक अमरू, बाग, कोटली, सियालकोट और मुजफ्फराबाद शामिल हैं। बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालय को निशाना बनाया गया।
पीएम मोदी ने दिया नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया। उन्होंने साफ किया कि पहलगाम हमले में हिंदू पुरुषों को निशाना बनाकर आतंकियों ने जिस तरह की बर्बरता दिखाई, उसका जवाब देना जरूरी था। भारत यह संदेश देना चाहता था कि आतंकियों को अब बख्शा नहीं जाएगा।
RAW ने दी पक्की जानकारी, फिर हुआ एक्शन
भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ (RAW) ने इन आतंकी अड्डों की सटीक पहचान की थी। उसी के आधार पर लश्कर और जैश के ठिकानों पर यह सुनियोजित हमला किया गया।
Leave a comment