‘चावल-गेंहूं की भरपूर मात्रा, घबराने की जरूरत नहीं’, भारत-पाक तनाव के बीच केंद्र का जनता को भरोसा

‘चावल-गेंहूं की भरपूर मात्रा, घबराने की जरूरत नहीं’, भारत-पाक तनाव के बीच केंद्र का जनता को भरोसा

India-Pakistan Tension: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच देश में खाद्यान्न की उपलब्धता को लेकर कुछ चिंताएं उठने लगी हैं। ऐसे में कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर देशवासियों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं। मंत्रालय ने कहा कि देश में पर्याप्त मात्रा में धान, गेहूं, दालें, फल और सब्जियां उपलब्ध हैं। सरकार पूरी तरह सतर्क और तैयार है।

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्रालय ने यह भी बताया कि खाद्य सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। एक पत्र के माध्यम से मंत्रालय ने यह भरोसा दिलाया कि खरीफ और रबी फसलों की खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है, और सभी कृषि क्षेत्रों में उत्पादन तय लक्ष्यों से बेहतर हो रहा है।

खेती से लेकर मंडियों तक सब कुछ है नियंत्रण में

पत्र में बताया गया कि सरकार हर खेत तक जरूरी संसाधनों, सूचनाओं और मदद को पहुंचा रही है। इसके लिए प्रशासन, वैज्ञानिक और किसान लगातार मिलकर काम कर रहे हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सरकार की तैयारियां पूरी हैं और हर संभावित स्थिति से निपटने के लिए योजनाएं बनी हुई हैं।

जरूरत से ज्यादा भंडार है: केंद्रीय खाद्य मंत्री का दावा

केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को देश को आश्वस्त करते हुए कहा कि वर्तमान में देश के पास चावल, गेहूं, चना, तूर, मसूर और मूंग जैसी जरूरी चीजों का जरूरत से कई गुना अधिक स्टॉक मौजूद है। उन्होंने अपील की कि लोग बाजारों में अनावश्यक भीड़ न लगाएं और घबराकर खाद्यान्न जमा न करें।

अफवाहों से बचें, जमाखोरी पर होगी सख्त कार्रवाई

प्रह्लाद जोशी ने अपनी एक्स पोस्ट में भी यह साफ किया कि खाद्य भंडारण को लेकर फैल रही भ्रामक खबरों पर विश्वास न करें। उन्होंने कहा कि जमाखोरी करने वालों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही व्यापारियों, थोक विक्रेताओं और खुदरा दुकानदारों से अपील की गई है कि वे सरकार के साथ सहयोग करें और किसी तरह की कालाबाजारी या स्टॉक पाइलिंग से बचें।

Leave a comment