
India-Pakistan Tension: भारत द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्तों में तनाव और बढ़ गया है। पाकिस्तान ने इसका जवाब सीमा पर सीजफायर तोड़कर देना शुरू कर दिया है। नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान की ओर से की जा रही अंधाधुंध फायरिंग में अब तक 15नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 43लोग घायल हुए हैं।
रिहायशी इलाकों को बनाया जा रहा निशाना, मोर्टार से हमले तेज
पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और तंगधार के सीमावर्ती गांवों में मोर्टार दागे हैं। खासतौर पर रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया जा रहा है। इन हमलों में घरों को नुकसान पहुंचा है और कई परिवार बेघर हो गए हैं।
07और 08मई की दरम्यानी रात, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर सेक्टर में बिना किसी उकसावे के भारी गोलीबारी की। पाकिस्तानी चौकियों से छोटे हथियारों के साथ-साथ तोपों का भी इस्तेमाल किया गया।
इंडियन आर्मी का करारा जवाब, LoC पर हालात बेहद नाजुक
भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। यह लगातार 14वां दिन है जब पाकिस्तान की ओर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया है। पिछले दो दिनों में पाकिस्तान ने भारी तोपखानों से हमला तेज कर दिया है।
सेना अलर्ट मोड पर, छुट्टियां रद्द, निगरानी बढ़ी
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पाकिस्तान की संभावित जवाबी कार्रवाई को देखते हुए भारतीय सेना हाई अलर्ट पर है। जम्मू-कश्मीर के 10जिलों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं और प्रशासनिक अधिकारियों तथा कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सेना हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही है।
पुंछ में लोगों का पलायन, हालात बेहद गंभीर
पुंछ जिले में पाकिस्तान द्वारा सबसे ज्यादा फायरिंग की गई है। हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोग पलायन को मजबूर हैं। कई लोग पैदल ही सुरक्षित इलाकों की ओर निकल पड़े हैं। उरी में भी कई घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और घायलों की संख्या बढ़ रही है।
भारी हथियारों का इस्तेमाल, 13दिन से जारी है गोलीबारी
पिछले 13दिनों से पाकिस्तान लगातार LoC पर छोटे हथियारों से फायरिंग कर रहा था, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के बाद उसने अब भारी हथियारों का प्रयोग शुरू कर दिया है। अब तक 13घातक और 59गैर-घातक फायरिंग की घटनाएं सामने आई हैं।
भारत की तरफ से शांति बनाए रखने की कोशिशों के बावजूद, पाकिस्तान की इस कायरतापूर्ण कार्रवाई से आम नागरिकों की जान खतरे में है। हालात को देखते हुए पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में तनाव गहरा गया है।
Leave a comment