
CM Omar Abdullah Meets PM Modi: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उनकी पहली बातचीत थी। करीब 30मिनट चली इस बैठक में राज्य की सुरक्षा स्थिति पर गंभीर चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार, उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी को भरोसा दिलाया कि केंद्र द्वारा उठाए गए किसी भी सुरक्षा कदम में जम्मू-कश्मीर प्रशासन पूरा सहयोग देगा। खासतौर पर पहलगाम हमले का जवाब देने को लेकर उन्होंने राज्य की पूरी भागीदारी की बात कही। यह मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब पाकिस्तान के खिलाफ केंद्र सरकार की नीति और निर्णयों को लेकर देशभर में चर्चा तेज है।
फारूक अब्दुल्ला ने की एकता की अपील
पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने हमले की निंदा करते हुए लोगों से आतंक के खिलाफ एकजुट होने की अपील की। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसे हमलों को अंजाम देते हैं, वे इंसानियत के दुश्मन हैं और उन्हें नरक में सड़ना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने सिंधु जल समझौते की दोबारा समीक्षा करने की मांग की, यह कहते हुए कि अब यह लोगों के हित में नहीं रहा।
शहीद आदिल को दी श्रद्धांजलि, कहा - यही असली कश्मीरियत है
फारूक अब्दुल्ला ने हमले में मारे गए पोनी राइड ऑपरेटर आदिल हुसैन शाह के घर जाकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने आदिल की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि उसने डर के आगे घुटने टेकने के बजाय आतंकियों का सामना किया, यही असली कश्मीरियत है।
पाकिस्तान पर चुप्पी, लेकिन भुट्टो को दी नसीहत
पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई को लेकर फारूक अब्दुल्ला ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार बताया। हालांकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे बयानों से कश्मीर का भविष्य तय नहीं किया जा सकता। देश को आगे ले जाने के लिए गंभीरता और एकता जरूरी है।
Leave a comment