IMF से राहत पाकर शरीफ ने जताई खुशी, ओवैसी ने कहा- हुकूमत लायक भी नहीं हो

IMF से राहत पाकर शरीफ ने जताई खुशी, ओवैसी ने कहा- हुकूमत लायक भी नहीं हो

Asaduddin Owaisi On IMF: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) द्वारा पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर (लगभग 8300करोड़ रुपये) का लोन दिए जाने पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि जब भारत आतंकवाद का सामना कर रहा है, तब पाकिस्तान को आर्थिक मदद देना सरासर अन्याय है।

ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान भारत की जमीन, घरों और जवानों पर हमले करवा रहा है, और इसी देश को IMF मदद दे रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पाकिस्तान न सरकार चला पा रहा है, न अर्थव्यवस्था संभाल पा रहा है। उसका एक ही मकसद है, भारत में अमन बिगाड़ना और साम्प्रदायिक तनाव फैलाना।

आतंकियों के जनाजों में पाक सरकार के अफसर मौजूद

उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' में मारे गए आतंकियों का जिक्र करते हुए बताया कि उनके जनाजों में पाकिस्तान के बड़े अधिकारी जैसे लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के IG शामिल होते हैं। ओवैसी ने सवाल उठाया कि क्या यह आतंकवाद को सरकारी समर्थन देना नहीं है?

ड्रोन हमलों में बच्चों की मौत, इस्लाम के नाम पर हिंसा?

हालिया ड्रोन हमलों में आम नागरिकों और मासूम बच्चों की मौत पर ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान अब निर्दोषों को निशाना बना रहा है। पूंछ में चार मुस्लिम बच्चों की मौत पर उन्होंने कहा, "क्या पाकिस्तान समझता है कि सिर्फ वही जन्नत में जाएंगे?"

चीन से रिश्ते और इस्लाम की दोहरी बात

ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान का जमात-ए-इस्लामी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से समझौता करता है, लेकिन वहीं इस्लाम की दुहाई देता है। उन्होंने पूछा कि जिनजियांग में मुसलमानों पर हो रहे अत्याचारों पर पाकिस्तान चुप क्यों है?

IMF पर सीधा हमला- आतंकियों का समर्थन?

ओवैसी ने IMF को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अब यह 'इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड' नहीं, 'इंटरनेशनल मिलिटेंट फंड' बन गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह संस्था आतंक को संरक्षण देने वाली सरकार की मदद कर रही है।

भारत को एकजुट होकर जवाब देना चाहिए

अपने बयान के अंत में ओवैसी ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों से अपील की कि वे आपसी विवाद छोड़कर पाकिस्तान के खिलाफ एकजुट हों। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक वैश्विक खतरा बन चुका है और उसके परमाणु हथियारों पर रोक लगनी चाहिए।

Leave a comment