IPL 2025: मैच के दौरान IPS अधिकारी की बेटी से अभद्रता, बेटे से भी बदतमीज़ी; शक के घेरे में आयकर अफसर

IPL 2025: मैच के दौरान IPS अधिकारी की बेटी से अभद्रता, बेटे से भी बदतमीज़ी; शक के घेरे में आयकर अफसर

IPL 2025: बेंगलुरु में हाल ही में हुए एक आईपीएल मैच के दौरान एक गंभीर और शर्मनाक घटना सामने आई है। 3 मई 2025 को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मुकाबले के दौरान एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के बेटे और बेटी के साथ दुर्व्यवहार हुआ। अब इस मामले में पुलिस ने यौन उत्पीड़न और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

बता दें कि,घटना स्टेडियम के ‘डायमंड बॉक्स’ नामक वीआईपी एनक्लोजर में रात करीब 9:40 बजे हुई। शिकायतकर्ता महिला (वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी की पत्नी) के अनुसार, दो अज्ञात व्यक्तियों ने पहले उनके 22 वर्षीय बेटे के साथ बदसलूकी की और फिर उनकी 26 वर्षीय बेटी को गलत तरीके से छुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी जोड़ा ज़ोर-ज़ोर से चिल्ला रहा था, बच्चों को धमका रहा था और उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। बेटी के साथ की गई अभद्रता ने इस पूरे मामले को और गंभीर बना दिया।

सबूत के तौर पर वीडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई

महिला ने बताया कि उनका बेटा पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर रहा था। यह वीडियो पुलिस को सौंप दिया गया है, जो जांच में अहम भूमिका निभा सकता है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपियों में से एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी भी शामिल है।

IPC की कई धाराओं में मामला दर्ज, जांच जारी

बेंगलुरु पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसमें धारा 351(1) (आपराधिक धमकी), धारा 352 (जानबूझकर अपमान करना), धारा 75(1) (यौन उत्पीड़न) और धारा 79 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला व्यवहार) शामिल हैं।

फिलहाल पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और आरोपियों की पहचान व कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर ऐसे वीआईपी इलाकों में जहां महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए।

Leave a comment