
India-Pakistan Tension: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को 48घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया था। यह समय सीमा अब खत्म हो चुकी है, लेकिन सरकार ने अटारी-वाघा बॉर्डर से उनकी वापसी जारी रखने का निर्देश दिया है। यह आदेश अगले निर्देश तक लागू रहेगा।
बता दें कि,सरकारी आदेश जारी होने के बाद बीते छह दिनों में कुल 786पाकिस्तानी नागरिक भारत छोड़ चुके हैं। इनमें 55राजनयिक, उनके परिजन और सहायक स्टाफ शामिल हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान वीजा रखने वाले आठ भारतीय भी पड़ोसी देश जा चुके हैं। यह प्रक्रिया अब भी चल रही है।
पाकिस्तान से लौटे 1,465भारतीय नागरिक
24अप्रैल से अब तक 1,465भारतीय नागरिक पाकिस्तान से लौटे हैं। इनमें 25राजनयिक और अधिकारी शामिल हैं। इसी अवधि में 151पाकिस्तानी नागरिक, जो दीर्घकालिक भारतीय वीजा पर हैं, भारत में प्रवेश कर चुके हैं।
हमले के बाद तय की गईं वीजा धारकों के लिए अंतिम तिथियां
22 अप्रैल को हुए हमले में पाकिस्तान से जुड़े आतंकियों ने 26 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद सरकार ने वीजा श्रेणियों के आधार पर देश छोड़ने की तारीखें तय कीं।
- दक्षेस वीजा धारक(दक्षिण एशियाई देशों के आपसी सहयोग वाले वीज़ा रखने वाले) के लिए अंतिम तिथि: 26 अप्रैल
- मेडिकल वीज़ा धारकों के लिए अंतिम तिथि: 29 अप्रैल
- अन्य वीज़ा श्रेणियां (व्यापार, छात्र, पत्रकार आदि): 27 अप्रैल
हर दिन की वापसी के आंकड़े
- 24से 29अप्रैल के बीच, कुल 786पाकिस्तानी भारत से गए
- 29अप्रैल को सबसे अधिक 469भारतीय भारत लौटे
- 24से 29अप्रैल तक कुल 1,465भारतीय वापस आए
- दीर्घकालिक वीजा पर 151पाकिस्तानी नागरिक भारत पहुंचे
भारत का सख्त संदेश: आतंक के खिलाफ कोई समझौता नहीं
सरकार की इन कार्रवाईयों से यह साफ है कि भारत अब आतंकवाद के मुद्दे पर सख्ती से पेश आ रहा है। केंद्र ने यह संकेत दिया है कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
Leave a comment