
नई दिल्ली-रविवार को संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान रविवार को लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों के बीच एक खास क्रिकेट मैच खेला गया। यह टी20मैच दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य टीबी के प्रति जागरूकता फैलाना था। इस मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने 'टीबी हारेगा, भारत जीतेगा' के संदेश के साथ मैदान पर कदम रखा।
लोकसभा इलेवन ने बनाया बड़ा स्कोर
लोकसभा अध्यक्ष एकादश की कप्तानी अनुराग ठाकुर ने की, जबकि राज्यसभा सभापति एकादश का नेतृत्व किरेन रिजिजू ने किया। लोकसभा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20ओवर में 7विकेट खोकर 251रन का स्कोर खड़ा किया। हालांकि, टीम की शुरुआत कमजोर रही और पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज मनोज तिवारी और दीपेंद्र सिंह हुड्डा पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान अनुराग ठाकुर ने शानदार 111रन बनाए और टीम को मजबूती दी। चंद्रशेखर आजाद ने भी 54रन की पारी खेली। अंत में लोकसभा इलेवन ने 251/7का स्कोर बना कर पारी खत्म की।
राज्यसभा इलेवन को मिली हार
251रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राज्यसभा इलेवन की शुरुआत भी कमजोर रही। कप्तान किरेन रिजिजू सिर्फ 1रन पर आउट हो गए। इसके बाद अजहरुद्दीन और कमलेश पासवान ने थोड़ी देर पारी संभाली, लेकिन दीपेंद्र हुड्डा ने दोनों को आउट कर दिया। अजहर ने 42गेंदों में 74रन बनाकर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह भी आउट हो गए। इसके बाद नीरज डांगी और सीएम रमेश भी ज्यादा देर टिक नहीं सके। अंत में राज्यसभा इलेवन 178रन पर सिमट गई और लोकसभा इलेवन ने 73रनों से जीत हासिल की।
लोकसभा अध्यक्ष XI:अनुराग सिंह ठाकुर (कप्तान), गुरुमीत सिंह मीत हेयर, मनोज तिवारी, दीपेंद्र सिंह हुडा, के. राम मोहन नायडू, तेजस्वी सूर्या, राजीव प्रताप रूडी, चन्द्रशेखर रावण, लावू श्रीकृष्ण देवरायलु , दुष्यन्त सिंह, अरुण गोविल, मुरलीधर मोहोल, राजेश वर्मा, ओमप्रकाश राजे निंबालकर, देवेश शाक्य, पुष्पेंद्र सरोज, सागर ईश्वर खंडारे, निशिकांत दुबे, अप्पाला नायडू कालीसेट्टी।
राज्यसभा सभापति XI: किरेन रिजिजू (कप्तान), कमलेश पासवान, मोहम्मद अजहरुद्दीन, इमरान प्रतापगढ़ी, राघव चड्ढा, डेरेक ओ ब्रायन, नीरज डांगी, सीएम रमेश, सौमित्र खान, के. सुधाकर, अनिल कुमार यादव, विजय कुमार दुबे, सुरेंद्र सिंह नागर, नीरज शेखर, अशोक मित्तल, अमरपाल मौर्य, दुरई वाइको, तोखन साहू, रवि किशन।
Leave a comment