7 मई को देशभर में गूंजेंगे एयर रेड सायरन, केंद्र ने राज्यों को दी मॉक ड्रिल के निर्देश

7 मई को देशभर में गूंजेंगे एयर रेड सायरन, केंद्र ने राज्यों को दी मॉक ड्रिल के निर्देश

Mock Drills Across States In Indiaपहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इस माहौल को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने देश के कई राज्यों को 7मई (बुधवार) को नागरिक सुरक्षा अभ्यास (Civil Defence Drill) आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। यह जानकारी सरकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है।

बता दें कि,इस अभ्यास के दौरान एयर रेड वार्निंग सायरन बजाए जाएंगे, ताकि आम नागरिकों और छात्रों को सचेत किया जा सके। साथ ही उन्हें यह प्रशिक्षण भी दिया जाएगा कि अगर दुश्मन देश की ओर से हमला हो जाए, तो खुद को सुरक्षित कैसे रखा जाए।

ब्लैकआउट और कैमोफ्लाज की भी तैयारी

सूत्रों के अनुसार, ड्रिल में ब्लैकआउट यानी अंधेरे की स्थिति में काम करने की योजना का भी अभ्यास होगा। इसके साथ ही देश के महत्वपूर्ण संस्थानों और संयंत्रों को छुपाने (कैमोफ्लाज) की रणनीति पर भी काम किया जाएगा, जिससे वे हमलों से सुरक्षित रह सकें।

राज्यों को दिए गए सुरक्षा के पुख्ता निर्देश

राज्यों को निर्देश दिया गया है कि वे अपनी निकासी (Evacuation) योजनाओं को अपडेट करें और उसका अभ्यास करें। इसका मकसद है कि अगर कोई आपात स्थिति पैदा हो, तो लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके। यह अभ्यास देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत बनाने और संकट के समय में त्वरित प्रतिक्रिया देने की तैयारी को लेकर किया जा रहा है।

पाकिस्तान की ओर से लगातार 11रातों से हो रही गोलीबारी

ड्रिल को लेकर जारी यह एडवाइजरी ऐसे वक्त में आई है जब पाकिस्तान की ओर से लगातार सीमा पार गोलीबारी हो रही है। पिछले 11 दिनों से पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर बिना किसी उकसावे के फायरिंग की है, जिसका जवाब भारतीय सेना ने भी सख्ती से दिया है। 

Leave a comment