कोलकाता रेपकांड के आरोपी संजय रॉय का पोलीग्राफी टेस्ट करवाएगी CBI, कोलकाता कोर्ट से मिली इजाजत

कोलकाता रेपकांड के आरोपी संजय रॉय का पोलीग्राफी टेस्ट करवाएगी CBI, कोलकाता कोर्ट से मिली इजाजत

Kolkata Doctor Rape Murder Case:कोलकाता डॉक्टर रेप केस में कोर्ट ने CBIको आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की इजाजत दे दी है। अब आरोपी संजय राय का पॉलीग्राफी टेस्ट होगा। इस परीक्षण को मनोवैज्ञानिक शव परीक्षण कहा जाता है। इससे अपराधी के मन के मनोविज्ञान का पता चलता है। CBIने सियालदह कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने याचिका दायर की थी। इस प्रकार के टेस्ट में CBIके कुछ डॉक्टरों की सीएफएसएल टीम पॉलीग्राफी टेस्ट करती है। कोलकाता के इस हत्याकांड में संजय राय से भी CBIकुछ सवाल पूछेगी।

इस मामले में आरोपी संजय राय के पॉलीग्राफी टेस्ट को कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। क्योंकि पॉलीग्राफी टेस्ट के लिए आरोपी की सहमति भी जरूरी है, लेकिन अगर संजय अपनी सहमति देता है तो CBIतुरंत उसका टेस्ट कराने को तैयार है। इस टेस्ट में CBIआरोपियों की आवाज का विश्लेषण लाई डिटेक्टर मशीन में रखेगी। इससे पता चल जाएगा कि आरोपी झूठ बोल रहा है या सच।

जांच में जुटी CBI

इस मामले में CBIकी कई टीमें एक साथ जांच कर रही हैं। CBIकी फॉरेंसिक टीम ने रविवार को एक बार फिर आरजी कर अस्पताल में जांच की। इसके बाद मौके पर 3डी लेजर से 3 घंटे तक मैपिंग की गई।

आरजी कर कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल से सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। तीसरे दिन भी सीबीआई ने संदीप घोष से 10 घंटे तक पूछताछ की। इस मामले में अब तक संदीप घोष से 36 घंटे की पूछताछ हो चुकी है। सीबीआई संदीप घोष की कॉल डिटेल और चैट की भी जांच कर रही है। 24 अगस्त तक कॉलेज के आसपास किसी भी तरह के प्रदर्शन पर रोक है।

पॉलीग्राफ टेस्ट कैसे किया जाता है?

पॉलीग्राफ टेस्ट में तीन तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रक्रिया में आरोपी की अंगुलियों, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों को मशीन से जोड़ा जाता है। इसके बाद आरोपी से कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। मशीन में व्यक्ति की पल्स रेट, ब्लड प्रेशर व अन्य गतिविधियों के अनुसार ग्राफ बनता है।

Leave a comment