Kolkata Rape Case: संदीप घोष ने दूसरे ही दिन सबूतों से की छेड़छाड़ की कोशिश, BJP ने पूर्व प्रिंसिपल के आदेश का किया खुलासा

Kolkata Rape Case: संदीप घोष ने दूसरे ही दिन सबूतों से की छेड़छाड़ की कोशिश, BJP ने पूर्व प्रिंसिपल के आदेश का किया खुलासा

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ हुई वीभत्स घटना के बाद देशभर में गहरा आक्रोश फैल गया है। इस घटना ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमले का एक और मौका दे दिया है। BJPनेता ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग कर रहे हैं और मामले में सुधार की दिशा में ठोस कदम उठाने का दबाव बना रहे हैं।

सुकांत मजूमदार का गंभीर आरोप

गुरुवार (5 सितंबर) को बंगाल BJPप्रमुख सुकांत मजूमदार ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि कोलकाता रेप और मर्डर केस के एक दिन बाद, संदीप घोष ने सबूतों को छिपाने के प्रयास किए। सुकांत मजूमदार ने इस संदर्भ में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक आदेश की कॉपी भी साझा की।

सुकांत मजूमदार ने बताया कि पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने 10 अगस्त को, यानी पीड़िता की मौत के अगले दिन, सेमिनार हॉल के पास रेनोवेशन का आदेश दिया। यह वही स्थान था जहां महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार हुआ और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। मजूमदार का आरोप है कि इस आदेश का उद्देश्य घटनास्थल को बदलकर सबूतों को नष्ट करना था। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों के बार-बार आरोप लगाने के बावजूद, पुलिस कमिश्नर ने इन आरोपों को नकारा।

लेटर में क्या था?

सुकांत मजूमदार ने X पर एक लेटर भी साझा किया, जिसमें पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष ने पीडब्लूडी के इंजीनियर को निर्देशित किया था। लेटर में लिखा था, 'अस्पताल के विभिन्न विभागों में डॉक्टरों के कमरे और अटैच्ड टॉयलेट्स की कमी है। रेजीडेंट डॉक्टरों की मांग को ध्यान में रखते हुए तुरंत आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई की जाए।'

ममता बनर्जी पर निशाना

सुकांत मजूमदार ने ममता बनर्जी पर भी सीधा हमला किया, X पर लिखते हुए कहा, 'यह पत्र साबित करता है कि पीड़िता की मौत के अगले दिन सेमिनार हॉल को ध्वस्त कर दिया गया, ताकि साक्ष्य नष्ट हो सकें। यह सब स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बिना नहीं हो सकता।'

पुलिस पदक वापस लेने की मांग

पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल को दिए गए राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक को वापस लिया जाए। अधिकारी का कहना है कि इन पदकों को जारी करने की प्रक्रिया में गंभीर कमियों के चलते यह कदम उठाया जाना चाहिए।

Leave a comment