डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए एक्शन में मोदी सरकार, सभी मेडिकल हॉस्पिटल में 25% सुरक्षा बढ़ाने का दिया आदेश

डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए एक्शन में मोदी सरकार, सभी मेडिकल हॉस्पिटल में 25% सुरक्षा बढ़ाने का दिया आदेश

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता रेप और मर्डर केस के बाद मोदी सरकार ने अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कोलकाता रेप केस के बाद असामाजिक तत्वों ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज पर हमला कर जमकर उत्पात मचाया था। इन घटनाओं के बाद सुरक्षा को लेकर देशभर में डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद अब मोदी सरकार ने मेडिकल अस्पतालों में सुरक्षा 25 फीसदी तक बढ़ाने का आदेश दिया है।

डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सरकार ने कई कदम उठाए

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव अपूर्व चंद्रा के मुताबिक, केंद्र सरकार के सभी मेडिकल अस्पतालों में 25 फीसदी सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं। आदेश में कहा गया है कि जरूरत के हिसाब से मार्शल भी बढ़ाए जाएंगे। डीजीएचएस की अध्यक्षता में बनने वाली कमेटी उनकी समस्याओं पर सुझाव लेगी। डॉक्टरों की बुनियादी समस्याएं जैसे रेस्ट रूम, सीसीटीवी सुविधाएं, ये सब ठीक हो जाएंगी। हिंसा के मामले में 6 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करने का भी आदेश दिया गया है।

कौन से महत्वपूर्ण कदम

-डॉक्टरों की समस्याओं के समाधान के लिए ड्यूटी रूम बनाया जाएगा

- सीसीटीवी लगाए जाएंगे, रोशनी की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

अगर घटना होती है तो संस्थान 6 घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज कराएगा।

- पहले पीड़ित को एफआईआर दर्ज करानी पड़ती थी

- डीजीएचएस के नेतृत्व में एक कमेटी बनेगी जिसमें राज्यों के प्रतिनिधि और एनएमसी के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

देश में हो रहे प्रदर्शन

आपको बता दें कि डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग को लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बंगाल, बिहार, गोवा, झारखंड समेत कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। सख्त कानून की मांग की जा रही है। कई जगहों पर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवाएं बंद कर दी हैं।

Leave a comment