
नई दिल्ली: अपने पड़ोसी देश के साथ "अच्छे संबंध" बनाए रखने के बारे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की टिप्पणी के 2 दिन बाद भारत ने बातचीत के प्रस्ताव पर साफ-साफ जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत का रुख यही है कि हम सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध चाहते हैं, लेकिन इसके लिए आतंकवाद और शत्रुता मुक्त वातावरण जरूरी है।
इससे पहले, पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ ने एक बार फिर से भारत के साथ बातचीत की इच्छा जाहिर की थी। इसके साथ ही बागची ने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और भारत से पाकिस्तान गई अंजू गुप्ता के मामले पर भी टिप्पणी की है। बागची ने पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के मामले पर कहा कि एजेंसियां सीमा हैदर मामले की जांच कर रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अंजू गुप्ता का मामला विदेश नीति का मामला नहीं है। यह अंजू का एक निजी दौरा था।
पाकिस्तान लगातार कश्मीर पर प्रोपेगैंडा फैलाता है
बागची ने कहा कि पाकिस्तान लगातार कश्मीर का मुद्दा उठाता है। वह प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए नियमित तौर पर ऐसा करता है। हम पाकिस्तान के इस प्रोपेगैंडा को गंभीरता से लेना नहीं चाहते। विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत G-20 बैठक से इतर कोई बैठक नहीं कर रहा। समिट से इतर अगर भारत की किसी अन्य देश के साथ बैठख होगी तो मैं अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता।
Leave a comment