
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला एक जुलाई यानी कल खेला जाएंगा। बात दें कि इस टेस्ट को पिछले साल खेला जाना था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था। फिलहाल सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। लेकिन हाल ही में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप करने के बाद इंग्लैंड के हौंसले बुलंद हैं।
आपको बता दें कि इंग्लिश टीम 5 मैच की इस सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है। अगर भारत इस मैच को ड्रॉ भी करा लेता है यानी इस मैच को जीत भी लेता है तो भारत इस सीरीज को अपने नाम कर लेगा। इसी वजह से इंग्लिश टीम को किसी भी हालत में इस मैच में जीत हासिल करनी होगी। वहीं इस मैच के लिए इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दोनों दिग्गज तेज गेंबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को शामिल किया है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में एंडरसन टीम का हिस्सा नहीं थे। अब उनकी वापसी हो गई है। एक्टिव खिलाड़ियों में एंडरसन के टेस्ट में सबसे ज्यादा 651विकेट हैं। इसमें ब्रॉड 549विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। दोनों गेंदबाजों के साथ युवा मैथ्यू पोट्स भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में इंग्लिश टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: एलेक्स ली, जैक क्राउली, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स/सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मैटी पॉट्स/जेमी ओवरटन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, जेम्स एंडरसन।
Leave a comment