
India Pakistan War News Live: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के साथ लगी सीमा पर जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी पोस्ट और आतंकी लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया है। यह कार्रवाई जम्मू के पास उन ठिकानों पर की गई, जहां से ट्यूब-लॉन्च ड्रोन के जरिए हमले किए जा रहे थे। रक्षा सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि भारतीय सेना ने इन आतंकी ठिकानों को लक्षित कर सटीक हमले किए, जिसके परिणामस्वरूप आतंकी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा।
रक्षा सूत्र के मुताबिक, जम्मू के पास स्थित पाकिस्तानी चौकियों और आतंकवादी लॉन्च पैड्स को भारतीय सेना ने नष्ट कर दिया है, जहां से ट्यूब लॉन्च ड्रोन भी लॉन्च किए जा रहे थे। यह कार्रवाई 7मई 2025को शुरू हुए "ऑपरेशन सिंदूर" का हिस्सा है, जिसके तहत भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए। ये हमले 22अप्रैल 2025को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किए गए, जिसमें 26नागरिक मारे गए थे।
युद्धविराम के बाद कांडला पोर्ट पर संचालन बहाल
भारत और पाकिस्तान के बीच घोषित युद्धविराम के बाद कांडला पोर्ट पर सभी प्रकार के कार्गो संचालन पुनः आरंभ हो गए हैं। पोर्ट प्रशासन ने सभी जहाज एजेंटों से अनुरोध किया है कि वे अपने स्टीवडोर्स और कस्टम हाउस एजेंट्स (CHAs) को तुरंत सूचित करें, ताकि माल ढुलाई की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से शुरू की जा सके। एक आधिकारिक नोटिस में बताया गया कि जो जहाज वर्तमान में संचालन में हैं, उनके एजेंटों को संचालन सामान्य करने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं तुरंत करनी होंगी।
हमले में पाकिस्तान को भारी क्षति हुई- विंग कमांडर व्योमिका सिंह
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान की ओर से ब्रह्मोस बेस को नुकसान पहुंचाने की खबरें पूरी तरह से निराधार हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की रक्षात्मक प्रणाली को सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया है और देश की सुरक्षा के लिए पूरी तरह सक्षम है। इस हमले में पाकिस्तान के कई एयरबेस को गंभीर नुकसान पहुंचा, जबकि किसी भी धार्मिक स्थल को क्षति नहीं हुई है।
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान को गंभीर क्षति- कर्नल सोफिया कुरैशी
भारत और पाकिस्तान के बीच अब युद्धविराम लागू हो गया है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि यह सीजफायर भारत की शर्तों पर लागू हुआ है और इसके लिए पाकिस्तान की ओर से पहल की गई थी। रक्षा मंत्रालय द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में कर्नल सोफिया कुरैशी ने जानकारी दी कि इस सैन्य अभियान में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है।
“भारत-पाक सीजफायर के राजी”
भारत- पाक तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत सरकार ने लिया बड़ा फैसला
भारत ने निर्णय लिया है कि भविष्य में किसी भी आतंकवादी कार्रवाई को भारत के विरुद्ध युद्ध कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अनुसार जवाब दिया जाएगा। इस बात की जानकारी भारत सरकार के टॉप के सोर्स ने दी।
भारतीय स्ट्राइक में ढेर हुए आतंकियों की पहचान हुई
भारतीय सेना की स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की पहचान सामने आ गई है। इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हाफिज मोहम्मद जमील, मोहम्मद हसन खान और मोहम्मद यूसुफ अजहर शामिल हैं। इसके अलावा मुरीदके कैंप का प्रमुख अबु जुंदाल और लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अबु अक्सा भी ढेर कर दिए गए।
कश्मीर के डल लेक में गिरी मिसाइल जैसी वस्तु
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जोरदार धमाकों के बाद डल झील में मिसाइल जैसी वस्तु गिरी है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह जोरदार धमाकों के बाद श्रीनगर में एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण डल झील में मिसाइल जैसी वस्तु गिरी। जब मलबा गिरा तो झील की सतह से धुआं निकलने लगा। उन्होंने आगे बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा निकाले गए मलबे की जांच की जा रही है।अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह शहर के बाहरी इलाके लासजान से एक और संदिग्ध वस्तु बरामद की गई, जिसकी जांच की जा रही है।
पाकिस्तान के चकलाला डिफेंस सिस्टम को बनाया निशाना
भारत ने पाकिस्तान के चकलाला में एयर डिफेंस सिस्टम को निशाना बनाया है। यह बेस तब एक्टिव था, जब भारत बहावलपुर और मुरीदके में आतंकी शिविरों पर हमले कर रहा था। यहीं से भारतीय विमानों पर मिसाइलें दागी गई थीं।
राजनाथ सिंह के साथ तीनों सेनाओं के प्रमुख के साथ मीटिंग
इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स तीनों सेनाओं के प्रमुख दिल्ली स्थित रक्षा मंत्रालय पहुंच गए हैं। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सेना प्रमुखों की मीटिंग हो रही है। इसके साथ ही, आज साढ़े दस बजे विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जाएगी।
विश्व समुदाय ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है
पाकिस्तान ने इन हमलों को "युद्ध की कार्रवाई" करार देते हुए जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है, जबकि भारत ने अपनी कार्रवाई को "मापा हुआ और गैर-उत्तेजक" बताया है, जिसमें केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है, और सीमा पर गोलीबारी और ड्रोन हमलों की खबरें सामने आ रही हैं। विश्व समुदाय ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।
Leave a comment