
Delhi Assembly Election: दिल्ली में फरवरी 2024में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपनी रणनीतियों पर काम शुरू कर दिया है।
नई दिल्ली सीट पर तगड़ा मुकाबला
आम आदमी पार्टी ने रविवार को अपनी चौथी और अंतिम उम्मीदवार सूची जारी की। इस सूची में कुल 38उम्मीदवारों का ऐलान किया गया। पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को उतारा है। बीजेपी ने अब तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, लेकिन पार्टी नेता प्रवेश वर्मा ने इस सीट से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।
प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर निशाना साधा
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने आजतक से बातचीत में कहा कि कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है, और बीजेपी ने उन्हें नई दिल्ली सीट से चुनावी तैयारी करने को कहा है। वर्मा ने यह स्पष्ट किया कि वह इस सीट से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा, "केजरीवाल खुद को आम आदमी बताते हैं, लेकिन असल में वह खास आदमी हैं, जो जनता के लिए कुछ नहीं करते।"
नई दिल्ली सीट पर दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों का मुकाबला
नई दिल्ली सीट पर इस बार एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। यहां दो पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे चुनावी मैदान में होंगे। संदीप दीक्षित, जो शीला दीक्षित के बेटे हैं, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ राजनीतिक हमले कर रहे हैं। वहीं, प्रवेश वर्मा, जो पूर्व मुख्यमंत्री साहब सिंह वर्मा के बेटे हैं, भी इस सीट पर अपनी ताकत आजमाने को तैयार हैं।
Leave a comment