
India-Pakistan Ceasefire: हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर समझौते को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों को अब भारत ने सिरे से खारिज कर दिया है। ट्रंप ने दावा किया था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान पर दबाव बनाकर सीजफायर करवाया और इस प्रक्रिया में व्यापार को एक प्रमुख कारक के रूप में इस्तेमाल किया। विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस समझौते में अमेरिकी मध्यस्थता की कोई भूमिका नहीं थी और न ही बातचीत में व्यापार का कोई जिक्र हुआ।
ट्रंप का किया था दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10मई को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दावा किया कि अमेरिका की मध्यस्थता के बाद भारत और पाकिस्तान ने "पूर्ण और तत्काल सीजफायर" पर सहमति जताई। इसके बाद ट्रंप ने 12मई को व्हाइट हाउस में कहा कि उन्होंने दोनों देशों को व्यापार रोकने की धमकी दी थी। जिसके बाद दोनों देशों ने युद्ध रोकने का फैसला किया और सीजफायर समझौते पर सहमति जताई।
भारत ने ट्रंप के दावों को किया खारिज
ट्रंप के इन दावों के बाद भारत ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। सूत्रों की मानें तो ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने 09मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की थी। वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने 8और 10मई को विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से बातचीत की। लेकिन इन सभी चर्चाओं में व्यापार को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीजफायर का फैसला दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय बातचीत के जरिए हुआ। जिसमें किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता शामिल नहीं थी।
विदेश मंत्रालय का बयान
इस बीच, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कश्मीर मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न अंग हैं और हमेशा रहेंगे। पाकिस्तान का PoK पर कोई अधिकार नहीं है। इसलिए उसे तत्काल इस क्षेत्र को खाली करना होगा।'
रंधीर जायसवाल ने साफ शब्दों में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत सिर्फ PoK के मुद्दे पर होगी। उन्होंने तीसरे पक्षों, विशेष रूप से कुछ देशों और संगठनों को इस द्विपक्षीय मुद्दे में दखल ना देने की सलाह दी। बता दें, रंधीर जायसवाल का यह बयान पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के हालिया कश्मीर को लेकर किए गए दावों के जवाब में आया है।
Leave a comment