
नई दिल्ली: 22अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो चुके है। पाकिस्तान को इस बात का डर सता रहा है कि भारत किसी भी समय सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इन दिनों पाकिस्तान में डर का माहौल बना हुआ है। भारत लगातार पाकिस्तान पर कई बड़े फैसले ले रहा है। इसी बीच भारत ने बड़ा फैसला लेते हुए अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है।
भारत ने पाकिस्तान के लिए 30अप्रैल से 23मई तक अपने एयरस्पेस को बंद कर दिया है। वहीं, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारत के विदेश मंत्री जयशंकर से फोन पर मौजूदा हालात पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान पाकिस्तान के पीएम शहबाज ने अमेरिकी विदेश मंत्री से मदद की गुहार भी लगाई।
अमेरिका से पाकिस्तान के पीएम ने की अपील
अमेरिका विदेश मंत्री मार्कों रूबियो से पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ फोन पर बात करते हुए अपील की है कि वह भारत पर जिम्मेदारी से पेश आने और बयानबाजी कम करने का दबाव बनाएं। शरीफ ने कहा कि भारत के उकसाने वाले रवैये से क्षेत्रीय हालात बिगड़ सकते हैं। शरीफ ने रूबियों से अपील करते हुए कहा कि वह भारत पर बयानबाजी कम करने का दबाव बनाए।
अमेरिका ने भारत से की अपील
मार्कों रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर से फोन पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने आतंक के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अमेरिका की भारत के साथ प्रतिबद्धता दोहराई। लेकिन दोनों देशों से अपील की कि वे बातचीत कर तनाव को कम करें और शांति बनाए रखें।
Leave a comment